logo-image

भाजपा नेता प्रभात झा के बेटे के कथित ऑडियो से सियासत गर्माई

इस ऑडियो में बीजेपी नेता झा के बेटे तुष्मुल को एक अन्य व्यक्ति को धमकाते हुए बताया गया है.

Updated on: 22 Feb 2019, 02:55 PM

नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उपाध्यक्ष प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा के कथित ऑडियो ने सियासत गर्मा दी है. इस कथित ऑडियो में झा के बेटे एक कारोबारी को धमका रहे हैं. तुष्मुल ने ऑडियो में अपनी आवाज होने से इनकार करते हुए इसे फर्जी बताया है. मध्य प्रदेश में गुरुवार रात को एक ऑडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ. इस ऑडियो में भाजपा नेता झा के बेटे तुष्मुल को एक अन्य व्यक्ति को धमकाते हुए बताया गया है. मामला भोपाल निवासी एक संपत्ति कारोबारी और तुष्मुल के छोटे भाई के बीच हुए विवाद का है.

इस कथित ऑडियो में एक प्रॉपर्टी कारोबारी मिक्की को तुष्मुल लगातार धमका रहे हैं और छोटे भाई को गाली देने का आरोप लगाते हुए सबक सिखाने की बात कह रहे हैं. तुष्मुल ने इस ऑडियो में अपनी आवाज न होने का दावा किया है और इसे फर्जी ऑडियो बताया है.

दूसरी ओर कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने आनन-फानन में वीडियो बयान जारी कर दिया. इस वीडियो बयान में सलूजा कह रहे हैं कि झा इस ऑडियो को लेकर स्पष्ट करें कि यह सच है या झूठ है. झा को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.