logo-image

मध्य प्रदेश: नीमच जेल ब्रेक कांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि विनोद नाम के इस आरोपी ने ही जेल ब्रेक की साजिश रची थी.

Updated on: 24 Jun 2019, 12:35 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के नीमच जिले से फरार हुए चार कैदियों के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि विनोद नाम के इस आरोपी ने ही जेल ब्रेक की साजिश रची थी. गिरफ्तार एनडीपीएस आरोपी विनोद नीमच जेल में बंद रहा चुका है. 

यह भी पढ़ें- कमलनाथ की वायरल फोटो पर शिवराज सिंह चौहान हुए ट्रोल, फॉलोअर्स ने दी गीता पढ़ने की नसीहत

वहीं जेल से फरार हुए कैदियों की गिरफ्तारी के लिए भी 10 टीमों को भेजा गया है. कहा जा रहा है कि आज शाम तक भागे कैदियों गिरफ्तारी हो सकती है. उधर, इस मामले में जेलर और चार जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है. 2 जेल प्रहरियों के खिलाफ धारा 120बी के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है.

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में ही 4 बार बत्ती गुल, कैमरे की लाइट से चलाना पड़ा काम

बता दें कि नीमच जिले के कनावटी गांव में स्थित जिला जेल से शनिवार की रात चार कैदी फरार हो गए थे.  जेल अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर आरोपों में जेल में बंद चार आरोपी नाहर सिंह बंजारा, दुबे लाल धुर्वे, पंकज मोंगिया और लेखराम बावरी फरार हुए. आरोपियों के फरार होने खबर जेल प्रशासन को सुबह लगी.

यह वीडियो देखें-