logo-image

मंदसौर हिंसा: कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक की सफाई, कहा- बयान को गलत तरीके से किया गया पेश

मध्य प्रदेश की कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक ने अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। शकुंतला खटीक ने कहा कि, 'मैंने पुलिस को बताया कि अगर वे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं तो वे पुलिस स्टेशन में क्यों बैठे हैं, इसे आग लगा दो।'

Updated on: 12 Jun 2017, 11:25 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की कांग्रेस विधायक शकुंतला खटीक ने अपने विवादित बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। 

मध्य प्रदेश में किसानों के उग्र प्रदर्शन के दौरान किसानों को उकसाने वाले विवादित वायरल हुए वीडियो पर सफाई देते हुए शकुंतला खटीक ने कहा कि, 'मैंने पुलिस को बताया कि अगर वे महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं तो वे पुलिस स्टेशन में क्यों बैठे हैं, इसे आग लगा दो।'

शकुंतला खटीक ने कहा, 'श्रमिकों को उकसाए नहीं, और क्या वे चुप रहे होंगे, क्या मैंने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था?'

बता दें कि इससे पहले शकुंतला खटीक का विवादित वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो प्रदर्शन कर रहे लोगों को थाने में आग लगाने की बात कहते हुए उकसाती हुईं दिख रही थीं।

इस घटना का वीडियो बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपने ट्वीटर एकाउंट पर साझा करते हुए लिखा था, 'MP मे करैरा विधानसभा से काँग्रेस विधायक शकुंतला खटीक, कार्यकर्ताओ को थाने मे आग लगाने हेतु उकसाते हुए। यही है काँग्रेस का असली चरित्र।'

मनोरंजन: इरफान खान ने शुरू की हॉलीवुड फिल्म Puzzle की शूटिंग, फैंस के लिए शेयर की ये सेल्फी

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें