logo-image

मध्य प्रदेश में जल्द दस्तक दे सकता है मॉनसून, अगले 24 घंटे में हल्की बारिश के आसार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी कम है, मगर उमस का असर बना हुआ है.

Updated on: 21 Jun 2019, 11:17 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गर्मी कम है, मगर उमस का असर बना हुआ है. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. शुक्रवार की सुबह से मौसम साफ है. गर्मी का असर कम है, लेकिन उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता को धमकाने के आरोप में बीजेपी विधायक का बेटा गिरफ्तार

मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में जल्द ही दक्षिण-पश्चिम मानसून दस्तक दे सकता है. ऐसा अंदेशा है कि इस बार राज्य में मानसून के प्रवेश का रास्ता बदल सकता है. इस बार मानसून इंदौर की तरफ से न प्रवेश कर मंडला-जबलपुर की ओर से राज्य में प्रवेश कर सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ गरज-चमक के बीच हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- शिवम हत्याकांड के बाद जागी भोपाल पुलिस, जारी किया यह बड़ा आदेश

राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री, इंदौर का 24.4 डिग्री, ग्वालियर का 24.5 डिग्री और जबलपुर का 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री, इंदौर का 34.8 डिग्री, ग्वालियर का 34 डिग्री और जबलपुर का 37 डिग्री सेल्सियस रहा था.

यह वीडियो देखें-