logo-image

मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने थाने के नजदीक एक कटी हुई लाश बरामद की

मृतक की पहचान 20 वर्षीय बग्गा राम के रूप में हुई है, मृतक दो दिन से लापता था

Updated on: 20 Mar 2019, 03:25 PM

इंदौर:

इंदौर के विजय नगर पुलिस ने थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक खाली मैदान से कटी हुई लाश बरामद की है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय बग्गा राम के रूप में हुई है. जो शिल्पकार का काम करता था. मृतक 2 दिन से लापता था. आज अचानक उसकी कटी हुई लाश मिली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई और खुदाई की जिसमें बग्गाराम की लाश पुलिस ने बरामद की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ने बग्गाराम को मारकर जमीन में गाड़ दिया था. हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. विजयनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

हाईकोर्ट ने टीआरएस कॉलेज रीवा के प्रभारी प्राचार्य राम लाल शुक्ला के तबादले पर लगाई रोक


मध्यप्रदेश में एक तरफ लगातार ट्रांसफर हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ ट्रांसफर प्रक्रिया के खिलाफ हाईकोर्ट में भी मामले पहुंच रहे हैं. ऐसे ही एक मामले पर हाईकोर्ट ने टीआरएस कॉलेज रीवा के प्रभारी प्राचार्य राम लाल शुक्ला के तबादले पर रोक लगा दी है. राम लाल शुक्ला की ओर से हाईकोर्ट में अपने ट्रांसफर के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. याचिका में कहा गया था कि उनका राजनीतिक दबाव के चलते ट्रांसफर किया गया है. रीवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष गुरमीत सिंह की अनुशंसा पर राज्य सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया था. जबकि कांग्रेस के नगर अध्यक्ष को किसी सरकारी अधिकारी के कामकाज की न तो मोनिटरिंग करने का अधिकार है और न ही उसके ट्रांसफर कराने का. याचिका में कहा गया कि उन पर बीजेपी और आरएसएस में शामिल होने का आरोप लगाया गया था और कांग्रेस नगर अध्यक्ष के अनुशंसा पर ही उनका ट्रांसफर कर दिया गया. हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता के तर्कों को सुनने के बाद प्रभारी प्राचार्य राम लाल शुक्ला के तबादले पर रोक लगा दी है साथ ही राज्य सरकार और गुरमीत सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.