logo-image

मध्य प्रदेशः सदन में विधायक नहीं कर पाएंगे हंगामा, कमलनाथ सरकार करने जा रही ये बड़ा उपाय

कांग्रेस सरकार अपना एक और वादा पूरा करने जा रही है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि वो सदन में होने वाले हंगामे को रोकेगी.

Updated on: 09 Jan 2019, 10:41 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपना एक और वादा पूरा करने जा रही है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि वो सदन में होने वाले हंगामे को रोकेगी. इसी को लेकर कमलनाथ सरकार प्रस्ताव ला रही है, जिसके बाद विधानसभा में हंगामा करने वाले विधायकों का वेतन काटा जाएगा. बता दें कांग्रेस ने अपने वचन-पत्र में प्रदेश के सभी किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ करने का वादा किया था, जिसे कमलनाथ ने मुख्‍यमंत्री बनने के कुछ घंटे बाद ही पूरा कर दिया. 

कांग्रेस के वचनपत्र की प्रमुख बातें

  • बेरोजगारों को 10 हजार रुपये का भत्‍ता दिया जाएगा.
  • भ्रष्टाचार को लेकर हम जन आयोग का गठन करेंगे. इसमें पत्रकारों, प्रतिष्ठित वकीलों को शामिल किया जाएगा.
  • हर पंचायत में एक गोशाला बनाएंगे
  • किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया जाएगा.
  • किसानों का बिजली बिल हाफ़ करेंगे.
  • निवेश को प्रोत्‍साहित करेंगे.

यह भी पढ़ेंः युवती के मोबाइल में 'आ हो' नाम से Save था भय्यू जी महाराज का नंबर, करती थी अश्‍लील बातें

  • सामाजिक सुरक्षा की राशि 300 से बढ़कर 1000 करेंगे.
  • बिजली दरों में कटौती करेंगे.
  • मंदी शुल्क 1% करेंगे.
  • वकीलों और पत्रकार के लिए सुरक्षा अधिनियम लागू करेंगे.
  • हर गांव में गोशाला खोलेंगे
  • पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कटौती की जाएगी. पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये कम किए जाएंगे. रसोई गैस सस्‍ती करेंगे.
  • बेघरों को मकान के लिए ढाई लाख का अनुदान दिया जाएगा.
  • बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार दिए जाएंगे.
  • अपने जिले में टॉप करने वाली बच्‍चियों को फ़्री लैपटॉप देंगे.