logo-image

एमपी: कमलनाथ के मंत्री के विवादित बोल, कहा- जो अफसर काम नहीं करेंगे उन्हें लात मारकर कर देंगे बाहर

किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहा रहे है कि जो अफसर या कर्मचारी काम नहीं करेगा, उसे लात मारकर बाहर कर देंगे.

Updated on: 04 Jan 2019, 07:43 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री ने महेंद सिंह सिसोदिया ने विवादित बयान दिया है. किसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा रहे है कि जो अफसर या कर्मचारी काम नहीं करेगा, उसे लात मारकर बाहर कर देंगे. जिसके बाद उनके इस बयान का समर्थन कमलनाथ की सरकार के कई मंत्रियों ने किया है.  जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि पहले प्यार से बात करेंगे बाद में एक्शन होगा.

वही पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी सिसोदिया की बात पर सहमत जताते हुए कहा है, 'जो कर्मचारी काम नहीं करेंगे उनके ऊपर नियम पूर्वक कार्रवाई जरूर की जाएगी.' बता दें कि महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना जिले के बमोरी से विधायक हैं वह सीएम कमलनाथ के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री है. सरकार ने उन्हें श्रम विभाग का मंत्री बनाया है.