logo-image

मध्य प्रदेशः खराब मौसम के कारण कमलनाथ की हेलिकॉप्टर बादलों में फंसी, नहीं पहुंच सके रैली स्थल

विजिबिलिटी कम होने के कारण पायलट ने आगे जाने से मना कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

Updated on: 31 Aug 2018, 03:07 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले पूरे प्रदेश में राजनीति गर्म है तो वहीं दूसरी ओर बारिश भी खलनायक की भूमिका में है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और कमलानथ बारिश और कम विजविलीटी के कारण जनसभा करने नहीं पहुंच पाए हैं। माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण कमलनाथ की सभी सभाएं रद्द की जा सकती है।

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज देवसर व उमरिया में जनसभाएं करने के लिए भोपाल से निकले थे। लेकिन जबलपुर से आगे खराब मौसम होने के कारण उनका हेलीकाप्टर घने बादलों में फस गया।

इसे भी पढ़ेंः लापरवाह नर्सों ने एक ही सिरिंज से लगा दी दर्ज़नों को सूई, 1 की मौत 25 की हालत गंभीर

विजिबिलिटी कम होने के कारण पायलट ने आगे जाने से मना कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।