logo-image

MP: सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में एक और किसान ने की खुदकुशी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बीते 18 दिनों में किसान की आत्महत्या का यह सातवां मामला है।

Updated on: 29 Jun 2017, 02:19 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गुरुवार को एक किसान ने अपने खेत में लगे पेड़ से लटककर जान दे दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बीते 18 दिनों में किसान की आत्महत्या का यह सातवां मामला है।

पुलिस के अनुसार, बिलकिसगंज थाने के इमलीखेड़ा में किसान मारिया बारेला (50) के गुरुवार सुबह एक पेड़ से लटक कर जान दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची है।

फिलहाल यह आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं है कि किसान ने आत्महत्या क्यों की, पर उसके परिजनों का कहना है कि उस पर काफी कर्ज था। बीते 18 दिनों में पूरे राज्य में 30 किसान आत्महत्या कर चुके हैं।

और पढ़ें: कांग्रेस MLA शकुंतला खटीक के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट, दंगा भड़काने का है आरोप

सीहोर में बीते 18 दिनों में इससे पहले जो छह किसान खुदकुशी कर चुके हैं, उनमें मुख्यमंत्री चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी के किसान शत्रुघन मीणा, दोहरा थाना क्षेत्र के जिमोनिया खुर्द में बंशीलाल (54), जजना गांव के दुलीचंद्र, नसरुल्लागंज के लाचौर गांव के मुकेश यादव (23), सिद्दीकीगंज थाना क्षेत्र के बापचा गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग किसान खाजू खां और इच्छावर तहसील के पालखेड़ी गांव के किसान बाबू लाल (40) शामिल हैं।

और पढ़ें: भीड़ की हिंसा पर बोले पीएम मोदी, गाय के नाम पर हत्या बर्दाश्त नहीं