logo-image

मध्य प्रदेश : कांग्रेस सरकार के पहले बजट में पेश होगा 89 हज़ार करोड़ रु का लेखानुदान

युवा स्वाभिमान योजना के तहत सरकार युवाओं को रोज़गार देना चाहती है

Updated on: 18 Feb 2019, 12:38 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा का बजट सत्र आज 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जो 21 फरवरी तक चलेगा. इसमें प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करेगी. खबर है कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार बजट में जनता को कई सौगात देने की तैयारी में है किसानो की क़र्ज़माफ़ी के लिए सबसे बड़ा बजट प्रावधान होगा. सरकार को लोकसभा चुनाव से पहले ज़्यादा से ज़्यादा किसानो का क़र्ज़ा माफ़ करना है. इस वित्तीय वर्ष के लिए दूसरे अनुपूरक बजट में कर्ज़माफ़ी के लिए 5 हज़ार करोड़ रु का प्रावधान किया गया था .बाक़ी पैसा तीसरे अनुपूरक और लेखानुदान मे दिए जाने की सम्भावना है .

यह भी पढ़ें- जबलपुर: आतंकियों ने छीन लिया परिवार का सबसे छोटा और लाडला बेटा, शहीद अश्वनी के गांव में छाया मातम

युवाओं के लिए

  • युवा स्वाभिमान योजना के तहत सरकार युवाओं को रोज़गार देना चाहती है .
  • एक साल में इस पर एक हज़ार करोड़ रु ख़र्च होंगे . बजट मे इसके लिए प्रावधान होगा

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : समाजवादी पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष नक्सली गतिविधियों में शामिल होने पर गिरफ्तार

कर्मचारियों के लिए

  • कर्मचारियों को 2018 से मिलने वाला दो प्रतिशत ज़्यादा DA देने की घोषणा हो सकती है .इसका असर लोकसभा चुनाव मे दिखाई देगा .
  • इसके लिए भी एक हज़ार करोड़ रु का प्रावधान होगा

यह भी पढ़ें- फिल्म स्टार शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान, सबा अली और सोहा अली को नोटिस, नवाब परिवार ने छुपाई जमीनों की जानकारी

वृद्ध लोगों को पेंशन

  • वृद्ध लोगों को सरकार ने पेंशन बढ़ा कर देने की घोषणा पहली ही कर दी गई है .
  • 600 रु प्रति महीना दिया जाएगा .

यह भी पढ़ें- मां बीड़ी बनाकर चलाती हैं घर, पुलवामा में शहीद हो गया बेटा, सरकार देगी 1 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी

मज़दूरों के लिए

  • संबल योजना के तहत किसानो के बिजली बिल हाफ़ कर दिए गए है .
  • 100 unit के इस्तेमाल पर 100 रु ही देने होंगे .
  • इसके लिए प्रावधान भी करना होगा .