logo-image

मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में जल्द हो सकता है विस्तार, इन विधायकों को मिल सकती है जगह

बताया जा रहा है कि 6 नए चेहरों को कमलनाथ मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

Updated on: 26 May 2019, 09:55 AM

नई दिल्ली:

2019 के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) खत्म होने के बाद अब मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. बताया जा रहा है कि 6 नए चेहरों को कमलनाथ (Kamalnath) मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. फिलहाल मंत्रिमंडल में 28 मंत्री है. लिहाजा 6 और नए चेहरों को जगह मिल सकती है. हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा ये तय नहीं है. लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने तक पार्टी के विधायकों और निर्दलीय विधायकों को खाली पड़े निगम मंडलों का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद सीएम कमलनाथ नेअध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

इन्हें मिल सकती है जगह

  • विधायक केपी सिंह
  • विधायक बिसाहूलाल सिंह
  • विधायक एंदल सिंह कंसाना
  • विधायक राज्यवर्धन सिंह
  • निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह (शेरा भैया)
  • निर्दलीय विधायक केदार सिंह डाबर

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता का निधन

गौरतलब है कि 5 महीने पहले मंत्रिमंडल के गठन के बाद से ही सरकार में जगह न पाने वाले पार्टी के वरिष्ठ विधायक और बाहर से सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक समय-समय पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं. अहम बात यह है कि कांग्रेस सरकार प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा), समाजवादी पार्टी (सपा) और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है.

यह वीडियो देखें-