logo-image

MP-CG Breaking News Live: एक क्लिक में पढ़िए दिनभर की बड़ी खबरें

इस लाइव ब्लॉग में आप मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर खबर के पल-पल के अपडेट मिलेंगे.

Updated on: 17 May 2019, 09:40 AM

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन देवास लोकसभा सीट पर शाजापुर जिले के ग्राम बेरछा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में शिवराज सिंह ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में उनके प्रधानमंत्री आतंकवादी हमला होने के बाद रोते हुए दूसरे देशों से मदद मांगते थे, लेकिन आप जब से मोदी सरकार बनी तब से आतंकवादी रोने लगे हैं. महागठबंधन वाले सोचते हैं कि उनकी सरकार बन रही है. यह गठबंधन वाले सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं और रविवार को छुट्टी रखने की बात सोचते हैं.

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

बैतूल में प्रज्ञा के बयान पर कांग्रेस का मौन धरना


बैतूल: भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान की कांग्रेस ने निंदा की है. प्रज्ञा के बयान के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा के सामने मौन धरना देकर विरोध जताया है.

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

उज्जैन में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 3 बच्चों समेत 12 लोग घायल


उज्जैन: नागदा थाना क्षेत्र में शादी से लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी गई. इस हादसे में 3 बच्चों समेत 12 लोग घायल हो गए.


 

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

शिवराज सिंह ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला


लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन देवास लोकसभा सीट पर शाजापुर जिले के ग्राम बेरछा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में शिवराज सिंह ने कांग्रेस और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में उनके प्रधानमंत्री आतंकवादी हमला होने के बाद रोते हुए दूसरे देशों से मदद मांगते थे, लेकिन आप जब से मोदी सरकार बनी तब से आतंकवादी रोने लगे हैं. महागठबंधन वाले सोचते हैं कि उनकी सरकार बन रही है. यह गठबंधन वाले सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक अलग-अलग प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं और रविवार को छुट्टी रखने की बात सोचते हैं.

calenderIcon 16:34 (IST)
shareIcon

ताई और भाई ने वीडियो जारी कर इंदौर के मतदाताओं से की अपील


इंदौर: चुनावी प्रचार से दूर रहे ताई और भाई ने अब एक वीडियो जारी कर मतदाताओं से अपील की है कि वह मोदी की राष्ट्रवादी नीति को अपना चेहरा मानते हुए मतदान करें. सबसे पहले सुमित्रा महाजन ने अपनी अपील करता हुआ एक वीडियो शेयर किया. इसके कुछ घंटों बाद कैलाश विजवर्गीय ने बंगाल से वीडियो शेयर किया. दोनों ही नेता मोदी का हवाला देते हुए लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर बीजेपी सख्त, मांगा स्पष्टीकरण 


बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान को गंम्भीरता से लिया है. प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान को अनुशासन समिति को भेजा गया है, साथ ही प्रज्ञा ठाकुर से स्पष्टीकरण मांगा.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

बुरहानपुर में बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत


बुरहानपुर: निम्बोला थाना इलाके में बस और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है.


 

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

अनिल सौमित्र को BJP ने किया निलंबित


भोपाल: महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताने पर भारतीय जनता पार्टी ने अनिल सौमित्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.


calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

छिंदवाड़ा में ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में दो गिरफ्तार


छिंदवाड़ा: बिछुआ थाना क्षेत्र के खमरा गांव में ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से  15 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात जब्त किये हैं.

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के कई जिलों में हो सकती है ओलावृष्टि 


भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. जबकि कई जिलों में हल्की वर्षा के भी आसार हैं.

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

जबलपुर में चीफ जस्टिस एसके सेठ को दी गई विदाई


जबलपुर: 9 जून को रिटायर हो रहे चीफ जस्टिस एसके सेठ को आज विदाई दी गई. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में विदाई समारोह आयोजित हुआ.

calenderIcon 14:20 (IST)
shareIcon

ट्रेन में हुई यात्री के सामान की चोरी का मुआवजा देगा रेलवे


भोपाल: रेलवे की लापरवाही मानते हुए उपभोक्ता संरक्षण फोरम ने एक यात्री की ट्रेन में चोरी होने पर रेलवे को 6 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है. उपभोक्ता फोरम ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की रक्षा से रेलवे अपना पल्ला नहीं झाड़ सकता.

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

भीमा मंडावी की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार


दंतेवाड़ा: बीजेपी विधायक भीमा मंडावी सहित 4 जवानों की हत्या में शामिल 5 लाख रुपये के इनामी माओवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दंतेवाड़ा जिला जेल के सामने से घेराबंदी कर इस माओवादी को गिरफ्तार किया.

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

इंदौर में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज


इंदौर में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है. बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था.

calenderIcon 12:19 (IST)
shareIcon

कोरिया में ताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने खुदकुशी की


कोरिया: जनकपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंजिया में प्रताड़ना से तंग आकर एक नवविवाहिता के द्वारा खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला पर बच्चा न होने के कारण ससुराल पक्ष के लोग उसे ताड़ित करते थे. जिसके बाद नवविवाहिता ने मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली.

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण


भोपाल: नाथूराम गोडसे पर साध्वी प्रज्ञा के बयान को कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि जिसे पूरा देश राष्ट्रपिता के नाम से जानता हो उनके हत्यारे को देशभक्त बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए और साध्वी पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए.

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

खरगोन में हेड कॉन्स्टेबल ने खुदकुशी की


खरगोन: शहर के किले परिसर में सुबह हेड कॉन्स्टेबल ने खुद को गोली मारकर की खुदखुशी कर ली. मृतक हेड कॉन्स्टेबल की पहचान विवेक कदम निवासी इंदौर रुप रूप में हुई है.

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

कोरिया के शासकीय अस्पताल में अवैध वसूली


कोरिया: शासकीय अस्पताल मनेंद्रगढ़ में प्रसव के लिए भर्ती महिला के परिजनों से अवैध वसूली की गई. महिला डॉक्टर ने प्रसव कराने के लिए 9 हजार रुपये की मांग की है. इसके अलावा रसीद बनाने के लिए और 2 हजार रुपये मांगे हैं. लेकिन पीड़ित परिजन डॉक्टर की शिकायत करने से डर रहे हैं.

calenderIcon 10:24 (IST)
shareIcon

मन्दसौर में दिग्विजय सिंह करेंगे रोड शो


मन्दसौर: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज मन्दसौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मीनाक्षी नटराजन के समर्थन में रोड शो करेंगे.

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

ग्वालियर में आज से लगेगा मेगा ब्लॉक, 31 मई तक 11 ट्रेनें रद्द


ग्वालियर: रायरू में माल गोदाम को मेन लाइन से जोड़ने के लिए आज से मेगा ब्लॉक लगेगा. जिसकी वजह से 31 मई तक 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी.

calenderIcon 10:21 (IST)
shareIcon

ग्वालियर के सीएमएचओ ऑफिस पर फिर छापा


ग्वालियर: सीएमएचओ ऑफिस पर 3 महीने में दूसरी बार छापेमारी हुई है. आज प्रशासन ने छापेमारी कर 5 शाखाओं की 19 फाइलें जब्त की हैं. खरीदी में गड़बड़ी और व्यवस्थाओं की शिकायत पर एडीएम और दो एसडीएम के साथ यह कार्रवाई की गई है.