logo-image

Loksabha Election2019: आचार संहिता लागू होते ही शुरू हुआ सड़कों से पोस्टरों को हटाने का काम

प्रेस कांफ्रेंस में चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां, उम्मीदवार, सत्ताधारी पार्टियां और मंत्री-प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम करना होगा.

Updated on: 10 Mar 2019, 09:10 PM

नई दिल्ली:

आज दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा की चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस में चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां, उम्मीदवार, सत्ताधारी पार्टियां और मंत्री-प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही काम करना होगा. इसी के चलते भोपाल में सड़कों पर लगे सभी राजनैतिक पार्टियों के पोस्टरों को हटाने का काम शुरू हो गया है.