logo-image

इंदौर में होटल ढहने से 10 की मौत, सीएम शिवराज ने किया 2 लाख के मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात को एक इमारत ढह गई जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

Updated on: 01 Apr 2018, 04:11 PM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार रात एक होटल की इमारत ढह गई। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

खबरों के मुताबिक होटल के मलवे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य चल रहा है।

Live Updates

#मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया

यह हादसा सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ जहां शनिवार शाम को चार मंजिला इमारत अचानक ढह गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 15 से 20 लोग इमारत के अंदर मौजूद थे, हालांकि पुलिस के मुताबिक होटल में कितने लोग हादसे के वक्त मौजूद थे इसके बारे में नहीं कहा जा सकता है।

दुर्घटना के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे पर दुःख जताया और अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। साथ ही विजयवर्गीय ने इस मामले में मुआवजे के लिए सीएम से भी बात करने के बारे में कहा और मामले की जांच हो इस बात का भी भरोसा दिलाया।