logo-image

मध्य प्रदेश में हल्की बारिश से गर्मी का असर हुआ कम, लेकिन आई ये आफत

राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है.

Updated on: 17 Jun 2019, 11:34 AM

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह मौसम साफ है और हवाओं के चलने से धूप तथा गर्मी का असर कम है. हालांकि, उमस का असर बना हुआ है. राज्य के मौसम में बदलाव के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है.

यह भी पढ़ें- IND-PAK का मैच छूटे न इसलिए शादी समारोह में लगाई गई LED, दूल्हा-दुल्हन ने भी उठाया लुत्फ

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण गर्मी से राहत मिली है. साथ ही, बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हुई, इससे भी गर्मी से राहत मिली है. दतिया में 12.4 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 7.2 मिलीमीटर और सतना में 27.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें- MP: अपनी सरकार को बचाने के लिए कमलनाथ लेकर आए हैं ये 'नया फॉर्मूला'

सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.6, ग्वालियर का 26.7 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 27.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 36.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 39.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखें-