logo-image

कमलनाथ सरकार ने 10 लाख कर्मचारियों और 41 लाख बुज़ुर्गों को दिया तोहफा

कमलनाथ सरकार ने 10 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों का पेंडिंग 2% डीए मंज़ूर किया है.

Updated on: 06 Feb 2019, 02:24 PM

भोपाल:

कमलनाथ सरकार ने 10 लाख कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों का पेंडिंग 2% डीए मंज़ूर किया है. एक जुलाई 2018 से पेंडिंग कर्मचारियों को दो फ़ीसदी महंगई भत्ते को मंज़ूरी दे दी है, इसे मार्च के वेतन से इसे लागू भी कर दिया जाएगा. एरियर की राशि सरकार JPF खाते में डालेगी DA बढ़ने से सरकार के ख़ज़ाने पर 1098 करोड़ का सालाना भार आएगा.

41 लाख बुज़ुर्गों को भी तोहफा

कमलनाथ सरकार ने बुज़ुर्गों को भी तोहफ़ा देते हुए अब उन्‍हें 600 रुपये पेंशन देने की घोषणा की है. इससे पहले 300 और 500 रुपये पेंशन दिया जाता था. 60 से 80 वर्षों की बुज़ुर्गों को 300 रुपये पेंशन मिलती थी, वहीं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले को 500. अब कांग्रेस सरकार ने इसे बढ़ाकर 600 रुपये कर दिया है .इस फ़ैसले के बाद सरकार पर 1300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा. ये फ़ैसला एक अप्रैल से लागू होगा