logo-image

जानें साल की आखिरी रात मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ क्‍या कर रहे थे

नए साल की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की.

Updated on: 01 Jan 2019, 09:25 AM

भोपाल:

नए साल की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. छिंदवाड़ा के सिमरिया गांव में कमलनाथ ने101 फीट की हनुमान प्रतिमा बनवाई है और कमलनाथ 31 दिसंबर 2018 की देर शाम परिवार के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे.सियासी तस्वीरों में कमलनाथ को हनुमान भक्त कह कर प्रचारित किया गया है और शहर भर में लगे होर्डिंग्स में हनुमान जी की प्रतिमा के साथ कमलनाथ को दिखाया गया है. दरअसल यह हनुमान प्रतिमा कहां मौजूद है और कमलनाथ का इस से क्या रिश्ता है तो हम आपको बता दें कि छिंदवाड़ा के सिमरिया गांव में कमलनाथ ने ही इस हनुमान प्रतिमा को बनवाया है.

बता दें मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष से मुख्यमंत्री कमलनाथ बनने का सफर आसान नहीं था.सिर्फ सात महीने पहले केन्द्र की सियासत से सूबे की राजनीति में आए कमलनाथ के लिए कांग्रेस के पंद्रह साल के वनवास को खत्म कर पाना इतना आसान नहीं था. लेकिन वे अंग्रेजी की कहावत 'नो स्टोन अनटर्न' के रास्ते पर चले और जनता के बीच जाकर मेहनत भी की. साथ ही कमलनाथ ने कुछ गुप्त पूजा भी करवाई. यह पूजा कमलनाथ ने लालघाटी के हनुमान मंदिर में करवाई. चुनाव से पहले कमलनाथ हनुमान जी के इस मंदिर में आराधना के लिए पहुंचे. पूरे एक महीने तक यहां कमलनाथ के लिए गुप्त पूजा चली.