logo-image

मध्य प्रदेश: शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, 3 मंत्रियों ने ली शपथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया।

Updated on: 03 Feb 2018, 11:59 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित समारोह में तीन नए मंत्रियों के शपथ दिलाई। 

राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में राज्यपाल पटेल ने नारायण सिंह कुशवाहा, जालम सिंह पटेल और बालकृष्ण पाटीदार को शपथ दिलाई।

कुशवाहा को कैबिनेट और शेष दो को राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई। गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक मंत्री उपस्थित थे। 

तीन मंत्रियों के शपथ लेने से पहले शिवराज मंत्रिमंडल में 19 केबिनेट और नौ राज्य मंत्री थे। इस तरह कुल 28 मंत्री थे, जो अब बढ़कर 31 हो गए है।

यह भी पढ़ें : महबूबा मुफ्ती ने कहा, जम्मू-कश्मीर में 'अफस्पा' लागू रहे, भारतीय सेना 'सबसे अनुशासित'