logo-image

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेसियों ने किया 'विजयी भव' यज्ञ, सत्‍ता के लिए डाली आहुतियां

MP की चुनावी जंग जीतने के लिए राजनीतिक दलों से लेकर उम्मीदवार तक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Updated on: 10 Dec 2018, 03:24 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव को प्रत्याशियों के साथ राजनीतिक दलों ने भी जीने-मरने का प्रश्न बना लिया है, लिहाजा MP की चुनावी जंग जीतने के लिए राजनीतिक दलों से लेकर उम्मीदवार तक कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वोटरों को रिझाने के बाद अब मध्‍य प्रदेश में एक तरफ जहां कई प्रत्याशी मंदिरों में हवन-पूजन करते नजर आए, तो अब कांग्रेस ने पूरी पार्टी की जीत की कामना लेकर विजय भव यज्ञ का आयोजन किया है. सूबे से लेकर देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने, इस संकल्प के साथ भोपाल में 11 पंडितों के साथ कांग्रेस नेताओं ने हवन कुंड में मंत्र उच्चारण करते हुए आहुतियां दी और सियासी गद्दी पर कांग्रेस को बैठाने के लिए अनुष्ठान पूरा किया.

यह भी पढ़ेंः MP election result 2018: मतगणना की लाइव कवरेज 11 दिसंबर को News Nation और News State पर सुबह 6.00 बजे से

दरअसल मध्य प्रदेश में पिछले पंद्रह साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी के मुकाबले में कांग्रेस ने जनता को बदलाव का नारा दिया तो मतदान के बाद पार्टी कार्यकर्ता भगवान को मनाने पहुंच गए और भोपाल के खटलापुरा मंदिर में कांग्रेसियों ने चुनाव में पार्टी की जीत की प्रार्थना करते हुए हवन कुंड में आहुतियां दीं.एमपी में विधानसभा का चुनाव इस बार बेहद कश्मकश भरा है.

इसीलिए बात चाहे EVM की पहरेदारी की हो, या फिर धर्म स्थलों में जाकर माथा टेकने की, पार्टी कार्यकर्ता पूरी शिद्दत से सियासी मुकाबले में फतह हासिल करने के जतन कर रहे हैं.अब तक इस तरह के धार्मिक आयोजन बीजेपी की तरफ से होते रहे हैं लेकिन यह पहली बार है जब कांग्रेस के कार्यकर्ता भी चुनावी जीत के लिए धर्म का सहारा ले रहे हैं.