logo-image

आज महाकाल की शरण में होंगे राहुल गांधी, मध्‍य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे का यह है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाकाल की शरण में होंगे. मध्य प्रदेश के दूसरे दौरे पर राहुल दो दिन प्रदेश में कई जगहों पर आम सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले मध्य प्रदेश के अपने दौरे की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया के पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की थी. उन्‍होंने ग्‍वालियर में दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा में मत्‍था भी टेका था.

Updated on: 29 Oct 2018, 08:32 AM

भोपाल:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाकाल की शरण में होंगे. मध्य प्रदेश के दूसरे दौरे पर राहुल दो दिन प्रदेश में कई जगहों पर आम सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले मध्य प्रदेश के अपने दौरे की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दतिया के पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की थी. उन्‍होंने ग्‍वालियर में दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा में मत्‍था भी टेका था.

यह भी पढ़ें ः यूं ही नहीं मंदिरों की शरण में राहुल गांधी, मध्‍य प्रदेश की 109 सीटों पर 8 बड़े धर्मस्थलों का प्रभाव

राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह 29 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचेंगे और वहां कुछ समय रुकने के बाद हेलिकॉप्‍टर से उज्जैन जायेंगे. राहुल गांधी उज्जैन पहुंचकर वहां पूर्वान्ह 11.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे. वे दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक उज्जैन के दशहरा मैदान में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. गांधी दोपहर उज्जैन से रवाना होकर तीन बजे झाबुआ पहुंचेंगे, जहां वे कॉलेज ग्राउंड में बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें ः आज से सुप्रीम कोर्ट में शुरू होगी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सबसे बड़ी सुनवाई

इसके बाद राहुल इंदौर वापस आकर वहां शाम 5.45 बजे से रोड-शो करेंगे. उनका रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर मल्हारगंज, लोहरपति, इतवारी बाजार, मालगंज, नरसिंह बाजार चैक, बांबे बाजार चैक, जवाहर मार्ग, इमली साहिब गुरूद्वारा, प्रिंस यशवंत राव रोड, राजवाड़ा चैक पहुंचेगा. रोड-शो के बाद श्री गांधी राजवाड़ा चैक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दस बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों और पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करेंगे. दोपहर 10.45 बजे से वे व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें ः पुलिसकर्मी बेटे ने निभाई ड्यूटी, एसडीओ पिता का काटा चालान, कार से उतरवाई काली फिल्म

इसके बाद राहुल 30 अक्टूबर को को ही दोपहर 12.25 बजे धार में तथा अपरान्ह तीन बजे खरगोन में आमसभाओं को संबोधित करेंगे. राहुल शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी उसी दिन शाम सात बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे. इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अध्यक्ष कमलनाथ राहुल गांधी के साथ उपस्थित रहेंगे. सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ शिरकत करेंगे.