logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-अमित शाह के इस फार्मूले को अपनाकर राहुल गांधी बन गए जीत के नायक

मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस की ओर से CM के लिए कोई चेहरा पोजेक्‍ट नहीं किया गया था.

Updated on: 13 Dec 2018, 12:51 PM

नई दिल्‍ली:

मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस की ओर से CM के लिए कोई चेहरा प्रोजेक्‍ट नहीं किया गया था. जबकि BJP राजस्‍थान में वसुंधरा राजे, छत्‍तीसगढ़ में रमन सिंह और मध्‍य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहाने के चेहरे पर चुनाव लड़ रही थी. हिंदी बेल्‍ट के इन तीन बड़े राज्‍यों में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ही ने मोर्चा संभाला तो वहीं BJP ने अपने स्‍टार प्रचारकों की फौज उतार दी. अगर बात करें मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर भारी पड़े. राहुल ने दोनों राज्‍यों में जबकर पसीना बहाया. राहुल का स्ट्राइक रेट काफी अच्छा रहा. राहुल की एक रैली से कांग्रेस को तीन सीटों पर जीत मिली है. जिन सीटों पर राहुल गांधी ने रैली की, वहां से अधिकतम सीटें जीती.

मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ, दिग्‍विजय सिंह और ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया की तिकड़ी के साथ राहुल ने मध्‍य प्रदेश में भी मोर्चा संभाला. इस राज्‍य में उन्‍होंने 16,887 किमी की यात्रा की और 19 रैली व जनसभाओं के जरिए जनता को रिझाया. वहीं छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने 16,722 किमी की यात्रा करके कुल 24 रैली की. महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, खरसिया, रायगढ़, कटघोरा, कोरबा, तखतपुर, बिलासपुर, कवर्धा, भिलाई, पखांजूर, राजनांदगांव, कोंडागांव जगदलपुर, चारमा, दोंगागढ़, रायपुर में रैलियां कीं.

राहुल की मेहनत का असर सबसे ज्‍यादा छत्तीसगढ़ में दिखा. यहां चली कांग्रेस की आंधी ने BJP का सूपड़ा साफ कर दिया. 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में 68 सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया है. हालांकि इस बार 65 प्‍लस का लक्ष्य लेकर मैदान में BJP उतरी थी, लेकिनजनता ने 15 साल से चल रहे रमन सिंह शासन को पूरी तरह से खारिज किया और कांग्रेस पर भरोसा जताया.

छत्तीसगढ़ 
परिणाम स्थिति
90 निर्वाचन क्षेत्रों में से 90 की ज्ञात स्थिति
इंडियन नेशनल कांग्रेस 68 68
बहुजन समाज पार्टी 2 0 2
भारतीय जनता पार्टी 15 0 15
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) 5 0 5
कुल 90 0 90

यह भी पढ़ेंः MP Election Result 2018: बीजेपी के सीने में चुभा बैतूल का शूल, धूल में मिल गया कमल का फूल

इस बार प्रणनमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल के मुकाबले कम पसीना बहाया. मोदी ने चुनावी यात्रा में मध्‍य प्रदेश की 10,021 किमी जमीन नाप ली और 11 रैली व सभाएं की. वहीं PM ने छत्‍तीसगढ़ में 9,651 किमी की चुनावी यात्रा के दौरान 5 रैली की.

मध्य प्रदेश 
परिणाम स्थिति
230 निर्वाचन क्षेत्रों में से 230 की ज्ञात स्थिति
इंडियन नेशनल कांग्रेस 114 0 114
बहुजन समाज पार्टी 2 0 2
भारतीय जनता पार्टी 109 0 109
समाजवादी पार्टी 1 0 1
निर्दलीय 4 0 4
कुल 229 1 230



बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह मध्‍य प्रदेश में अपने चुनावी यात्रा के दौरान कुल 18,647 किमी की दूरी तय की और 24 रैलियां कीं इसके अलावा छत्‍तीसगढ़ में 9,621 किमी जमीन नापने के बाद 8 रैली और जनसभाएं की.