logo-image

आज मध्य प्रदेश में माताओं और बहनों के दिल में घबराहट है : राहुल गांधी

मध्यप्रदेश के अपने दौरे की शुरुआत करते हुए राहुल ने सोमवार को दतिया के पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की. उनके साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे. इसके बाद राहुल गांधी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि...

Updated on: 15 Oct 2018, 03:23 PM

दतिया:

मध्यप्रदेश के अपने दौरे की शुरुआत करते हुए राहुल ने सोमवार को दतिया के पीतांबरा पीठ में पूजा-अर्चना की. उनके साथ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे. इसके बाद राहुल गांधी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने किसानों का 70 हज़ार करोड़ का क़र्ज़ माफ़ किया तो प्रधानमंत्री ने 15 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ माफ़ किये. 70 साल पहले पूरा देश गरीब था, सड़कें, रेल लाईन, हवाई जहाज, यूनिवर्सिटी, कॉलेज ये सब नहीं था, सिर्फ हिंदुस्तान की जनता थी. फिर भी लालकिले के प्राचीर से प्रधानमंत्री बोलते हैं कि देश में 70 सालों से कोई काम नहीं हुआ. यह देश की जनता की तौहीन है.

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

दलितों के दिल में दर्द है। रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन उसको दबाकर कुचला गया: कांग्रेस अध्यक्ष

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

सच्चा नारा था - ‘बेटी पढ़ाओ और बेटी को बीजेपी के एमएलए से बचाओ’। आज मध्य प्रदेश में माताओं और बहनों के दिल में घबराहट है।: कांग्रेस अध्यक्ष

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

दलितों के दिल में दर्द है। रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन उसको दबाकर कुचला गया

calenderIcon 13:37 (IST)
shareIcon

कभी आपने सुना है मोदी जी को किसान से गले मिलते हुए कि "भाई बोलों क्या दर्द है आपको?

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

हमारा मुख्यमंत्री 24 घंटे में से 18 घंटे युवाओं को रोज़गार देने में लगा देगा.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

अनिल अम्बानी पर 45 हज़ार करोड़ रुपये का क़र्ज़ है, फिर भी प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें राफेल डील दे दी. एचएएल से डील छीनने के साथ ही प्रधानमंत्री ने युवाओं से रोजगार के मौके छीन लिए.

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

जो पैसा मोदी जी ने विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को दिया। वही पैसा कांग्रेस सरकार युवाओं को बिजनेस खोलने के लिये देगी

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

जैसे ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी वैसे ही मध्य प्रदेश में किसान का कर्जा 10 दिन के अंदर माफ हो जायेगा

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

70 साल पहले पूरा देश गरीब था, सड़कें, रेल लाईन, हवाई जहाज, यूनिवर्सिटी, कॉलेज ये सब नहीं था, सिर्फ हिंदुस्तान की जनता थी