logo-image

Madhya Pradesh Election 2018ः इस एक खबर से जानिए मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव का पूरा सियासी गणित

आइए देखते हैं इस चुनाव में क्‍या है गणित और कहां है कैसा मुकाबला...

Updated on: 27 Nov 2018, 04:09 PM

भोपाल:

मध्‍य प्रदेश में 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 5 करोड़ से अधिक वोटर कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election 2018) में कुल सीट 230 पर वोट डाले जाएंगे. सबसे ज्‍याद 50 सीटें मालवा रीजन में है. इसके अलावा चंबल में 34, बुंदेलखंड में 26, बघेलखंड में 30, महाकौशल में 49, भोपाल में 25 और निमाड़ में कुल  निमाड़ 16 सीटों पर उम्‍मीदवारों की प्रतिष्‍ठा दांव पर है.

यह भी पढ़ेंः Madhya Pradesh Election:जनता खड़ी रहती थी जिनके दरबार में वो राजघराने आज हैं वोट की कतार में

पिछले चुनाव में 72.07 % मतदान हुआ था और बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58 और अन्य को 7 सीटें मिलीं थीं. 2013 में बीजेपी को 44.88%, कांग्रेस को 36.38% और अन्य को 11.67 फीस वोट मिले थे. वहीं 2008 में बीजेपी को 143,  कांग्रेस को 71 और अन्य को 16 सीटें मिलीं थीं. आइए देखते हैं इस चुनाव में क्‍या है गणित और कहां है कैसा मुकाबला...

  • 2013 में चंबल के नतीजे ः34 सीटेंः  बीजेपी - 20, कांग्रेस - 12, BSP - 2
  • 2013 में बुंदेलखंड के नतीजेः 26 सीटें, बीजेपी - 20, कांग्रेस - 6,
  • 2013 में बघेलखंड के नतीजे ः30 सीटें, BJP - 16, कांग्रेस - 12,BSP - 2

यह भी पढ़ेंः साल में 1397% बढ़ गई विधायक जी दौलत, आम जनता की बस इतनी ...

  • 2013 में महाकौशल के नतीजे ः 49 सीटें, BJP- 34, कांग्रेस - 14, निर्दलीय - 1
  • 2013 में भोपाल के नतीजेः25 सीटें, बीजेपी- 19, कांग्रेस - 5, अन्य - 1
  • 2013 में मालवा के नतीजे ः 50 सीटें, बीजेपी - 45, कांग्रेस - 4,अन्य- 1
  • 2013 में निमाड़ के नतीजे, 16 सीटें ,BJP - 11, कांग्रेस - 5

मध्‍य प्रदेश के सबसे बड़े मुद्दे ः 

इस बार मध्‍य प्रदेश के सबसे बड़े मुद्दों में रेप की बढ़ती घटनाएं, किसानों की मौत, फसलों का सही दाम, सूखा, पीने का पानी, किसान गोलीकांड, खराब सड़कें और बेरोजगारी प्रमुख हैं.

सबसे बड़ा मुकाबला: शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी V/s अरुण यादव, कांग्रेस

होशंगाबादः सीतासरन शर्मा, बीजेपी  V/s  सरताज सिंह, कांग्रेस

सबसे यंग उम्मीदवार

विपिन वानखेड़े, आगर-मालवा, कांग्रेस, 30 साल, सिद्धार्थ लढ़ा, शिवपुरी, कांग्रेस, 33 साल 

आकाश विजयवर्गीय, इंदौर 3,बीजेपी, 34 साल, विक्रांत भूरिया, झाबुआ, कांग्रेस, 34 साल

आइए प्रमुख स्‍ाीटों पर क्‍या है गण्‍िात

  • ग्वालियर सीट पर बीजेपी से जयभान सिंह पवैया और कांग्रेस से प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच मुकाबला है.
  • ग्वालियर दक्षिण में बीजेपी नारायण सिंह कुशवाहा का मुकाबला निर्दलीय समीक्षा गुप्ता से है.
  • शिवपुरी में बीजेपी की यशोधरा राजे सिंधिया और कांग्रेस के सिद्धार्थ के बीच मुकाबला है.
  • जबलपुर उत्तर से बीजेपी से शरद जैन और कांग्रेस के विनय सक्सेना मुकाबले में हैं

देखेंः सत्ता का सेमीफाइनल: मध्य प्रदेश में चुनावी जंग हुए तेज, किसकी बनेगी सरकार

  • वारासिवनी से बीजेपी के योगेंद्र का मुकाबला शिवराज सिंह चौहान के साले संजय सिंह मसानी से है जो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 
  • भोपाल दक्षिण-पश्चिम से बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता और कांग्रेस के पीसी शर्मा के बीच मुकाबला है.
  • गोविंदपुरा से बीजेपी की कृष्णा गौर का मुकाबला कांग्रेस के गिरीश शर्मा से है.
  • इंदौर-3 से बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय का मुकाबला कांग्रेस के अश्विन जोशी से है
  • उज्जैन उत्तर से बीजेपी के पारस जैन का मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र भारती से है
  • आलोट में बीजेपी के जितेंद्र थावरचंद गहलोत का मुकाबला कांग्रेस के मनोज चावला से है