logo-image

MP Result 2018: मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस को BSP का समर्थन, सरकार बनाने का रास्‍ता साफ

अब तक के रूझानों में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्‍क्‍र चल रही है. बहुमत पर अब भी संशय बरकरार है. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा की एमपी में 15 सालों से राज्य की सत्ता पर काबिज शिवराज की कुर्सी बचती है या फिर कांग्रेस का वनवास काल खत्म होगा.

Updated on: 12 Dec 2018, 11:02 AM

नई दिल्‍ली:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Election Result) में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्‍क्‍र के बाद अब Final Result आ गया है. कांग्रेस 230 में से 114 सीट जीत कर सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. BJP के पास 109 सीटें हैं. बता दें कि 230 विधानसभा सीटो पर जीत के लिए 116 बहुमत हासिल करने की जरूरत पड़ेगी. इस बार बीजेपी के पिछड़ने की खास वजह NOTA बनी है. मायावती के समर्थन के बाद अब कांग्रेस का रास्‍ता साफ हो गया है. उसके पास अब BSP समेत 116 सीटें हो गई हैं. सूत्रों की मानें तो समाजवादी पार्टी के जीते हुए प्रत्याशी ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. वहीं कांग्रेस के तीन बागी विधायक वापस पार्टी में शामिल होंगे. लिहाज़ा कांग्रेस को उम्मीद है कि बहुमत का स्पष्ट आंकड़ा उसे हासिल हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Final Result 2018: शिवराज सरकार के इन मंत्रियों ने डुबाई लुटिया, इन सबने गंवाई सीट

मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली कांग्रेस को सरकार गठन के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने नाराजगी के बावजूद समर्थन दिया है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को मध्य प्रदेश और राजस्थान दोनों जगहों पर समर्थन देने का ऐलान किया. हालांकि उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों पर निशाना साधा. मायावती ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी राज्य में गलत नीतियों के कारण हारी है और कांग्रेस को नहीं चाहते हुए भी जनता ने चुना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस जीत को 2019 के लोकसभा चुनाव में भुनाएगी. कांग्रेस के राज में अनुसूचित जातियों और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं हुआ और इसी कारण बीएसपी बनानी पड़ी. उन्होंने कहा कि बीजेपी भी जातिवादी और हीन राजनीति करती है.

यह भी पढ़ेंः Congress से सीएम पद के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में जानें यहां सब कुछ

कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने देर रात मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पीसीसी में मीडिया से चर्चा में कहा कि हमारे पास सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा है. हमारे साथ निर्दलीय, बसपा और सपा का भी समर्थन है. हमने राज्यपाल महोदय से मिलने का समय मांगा है. हम उनसे मिलकर बहुमत का आंकड़ा उन्हें बताकर कांग्रेस को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने का आग्रह करेंगे.

पांच राज्यों में भारी संख्या में मतदाताओं ने किसी दल को चुनने की बजाय NOTA का बटन दबाया. पूरे मध्य प्रदेश में आज आए परिणाम में करीब साढ़े चार से पांच लाख के बीच मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. इसे मतदाताओं को नाराजगी का कारण माना जा सकता है. अब सत्‍ता की चाबी BSP, सपा और निर्दलीय के पास है.

जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत तय होने के बाद में जश्न में डूब गए हैं लेकिन इस दौरान कांग्रेस समर्थकों के बीच से गुजर रहे बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर के खिलाफ जमकर हूटिंग की गई. जिसके चलते मौके पर हालात बिगड़ गए. और सैकड़ो की संख्या में मौजूद समर्थकों में भगदड़ मच गई.

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के राज्यपाल से समय मांगने पर बीजेपी के जनरल सेक्रटरी वीडी शर्मा बोले, 'कांग्रेस जल्दी में है, अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है. उन्हें इंतजार करना चाहिए, जब आखिरी नतीजे आएंगे तो बीजेपी को बहुमत मिलेगा.'

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं बीजेपी 109 सीटों पर अटकी है. सरकार बनाने में सक्षम होने का दावा करते हुए कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर समय मांगा है.

calenderIcon 23:32 (IST)
shareIcon

बालाघाट जिले की वारासिवनी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल विजयी हुए.

calenderIcon 22:13 (IST)
shareIcon

विदिशा


गंजबासौदा से लीना जैन (बीजेपी) 10272 से जीती.


सिरोंज से उमाकान्त शर्मा 28000 वोटों से जीते.


विदिशा से कांग्रेस के शशांक भार्गव 14872 वोटों से की जीत हासिल.


कुरवाई 16872 वोटों से बीजेपी के हरी सिंह सप्रे का रहा बोलबाला.


शमशाबाद से बीजेपी की राजश्री सिंह 6886 वोटों से जीतीं.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

शिवपुरी -कोलारस से बीजेपी के वीरेन्द्र रघुवंशी 720 मतों से जीते।

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

कटंगी विधनसभा क्रमांक- 113 (कांग्रेस- 8121 मतों से आगे)


बीजेपी-45225


कांग्रेस-53346

calenderIcon 22:10 (IST)
shareIcon

बालाघाट विधनसभा क्र.- 111 (बीजेपी- 26294 मतों से आगे)


बीजेपी-51098


कांग्रेस-24804


एसपी-19969


निर्दलीय-12970


वारासिवनी विधानसभा क्रमांक- 112 (निर्दलीय- 769 मतों से आगे)


बीजेपी-44843


कांग्रेस-8184


निर्दलीय-45612

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

लांजी विधानसभा क्रमांक- 109 (कांग्रेस 15030 मतों से आगे)


बीजेपी- 44954


कांग्रेस- 59984



परसवाड़ा विधनसभा क्र. 110 (कांग्रेस 1628 मतों से आगे)


बीजेपी-30446


कांग्रेस-32074


एसपी- 27068

calenderIcon 22:07 (IST)
shareIcon

बालाघाट जिले के 06 विधानसभाओं के मतगणना में आए 13वें राउंड तक मिलें कुल मतों की संख्या-


बैहर विधनसभा क्र- 108


बीजेपी-33140


कांग्रेस-46027


कांग्रेस- 10887 मतों से आगे

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

सिवनी से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन और केवलारी से बीजेपी प्रत्याशी राकेश पाल जीते.

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

बरघाट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्जुन सिंह ककोडिया जीते, लखनादौन से कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र सिंह बाबा ने की जीत दर्ज.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

सिवनी-4 विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस के खाते में आए दो-दो सीट.

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

जबलपुर- उत्तर सीट पर 16वें राउंड में मंत्री शरद जैन ने 581 वोटों से बनाई बढ़त, 2 राउंड की मतगणना बाकी.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

विदिशा से कांग्रेस के शशांक भार्गव 14872 वोटों से और कुरवाई 16872 वोटों से बीजेपी के हरी सिंह सप्रे जीते. वहीं शमशाबाद से बीजेपी की राजश्री सिंह 6886 वोटों से जीत हासिल की.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

गंजबासौदा से लीना जैन बीजेपी 10272 और सिरोंज से उमाकान्त शर्मा 28000 वोटों से जीते.

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

जबलपुर- उत्तर सीट पर कसमकस, 16वें राउंड में मंत्री शरद जैन ने 581 वोटों से बनाई बढ़त, 2 राउंड की मतगणना बाकी.

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

जबलपुर- उत्तर सीट पर कसमकस, 16वें राउंड में मंत्री शरद जैन ने 581 वोटों से बनाई बढ़त, 2 राउंड की मतगणना बाकी.

calenderIcon 21:59 (IST)
shareIcon

गोविंदपुरा में कृष्णा गौर और जीत की ओर 21राउंड में 32 हजार की ली बढ़त. नरेला में 13 वे राउंड मैं विश्वास सारंग 22000 मतों से आगे.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

प्रदेश सरकार का एक और मंत्री हार की कगार पर. उमाशंकर गुप्ता, कांग्रेस के प्रत्याशी पीसी शर्मा से 5000 मतों से पीछे.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

बुधनी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 58999 मतों से हुए विजयी.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया की जीत.

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीएसपी दो, बीजेपी, 109, कांग्रेस, 113, जीजीपी एक, एसपी एक और चार सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने जारी किए पर्यवेक्षकों के नाम, एके एंटनी होंगे मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक



calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

कालापीपल से कांग्रेस के कुणाल चौधरी ने बीजेपी के बाबूलाल वर्मा को 9000 वोट से हराया.

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

शाजापुर से कांग्रेस के हुकुमसिंह कराडा ने बीजेपी के अरुण भीमावद को 2300 वोट से हराया.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

बड़वानी में बीजेपी के प्रेमसिंह पटेल 28000 वोट से जीते, निर्दलीय राजन मंडलोेई को हराया.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

खंडवा में बीजेपी के देवेन्द्र वर्मा 13000 मतो से जीते. पंधाना में भी बीजेपी के राम डागोरे 21000 वोटों से जीत हासिल की. वहीं सेंधवा में कांग्रेस के ग्यारसिलाल रावत ने बीजेपी के मंत्री अंतरसिंह आर्य को 13000 वोट से हराया.

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

नीमच में बीजेपी के दिलीप परिहार 13000 वोटों से जीत हासिल की.

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

मनासा बीजेपी के अनिरुद्ध मारू 17000 से जीतें. 

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

भीकनगांव से कांग्रेस की झूमा सोलंकी 8000 वोट से जीती. 

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

झाबुआ से बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर 10125 से जीते.


झाबुआ जिले की 3 विधानसभा सीटों में दो पर कांग्रेस और एक पर बीजेपी सांसद कांतिलाल भूरिया के पुत्र विक्रांत भूरिया की हुई करारी हार.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

Madhya Pradesh Election Result 2018 Live Updates:  कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर, जीत पर संशय बरकरार

calenderIcon 19:00 (IST)
shareIcon

जबलपुर


उत्तर मध्य में कांटे की टक्कर


13वे राउंड के बाद BJP के शरद जैन ने बनाई बढ़त


107 वोटो से आगे.

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

बैरसिया से बीजेपी प्रत्याशी विष्णु खत्री तेरह हजार से ज्यादा मतों से विजय हुए.

calenderIcon 18:59 (IST)
shareIcon

रायसेन- जिला निवासीगण अधिकारी ने भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा को विजयी घोषित किया.

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

भोजपुर से बीजेपी के सुरेंद्र पटवा से 29 हजार वोटो से हारे हैं पचौरी.

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

शिवपुरी


शिवपुरी- 19वें राउंड में बीजेपी की यशोधरा राजे 27403 से आगे.


पोहरी- 18 वें राउंड में कांग्रेस के सुरेश धाकड़ 7771 से आगे.


पोहरी- 19 वें राउंड में कांग्रेस के सुरेश धाकड़ 7794 से आगे.

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

8वां राउंड नरेला


विश्वास सारंग बीजेपी - 35637


महेंद्र सिंह चौहान कांग्रेस- 24655


10982 से विश्वास सारंग बीजेपी आगे.

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

जौरा विधानसभा से 16वां राउंड (कांग्रेस आगे)
बीएसपी- 28180
कांग्रेस- 44457
बीजेपी- 31350


दिमनी विधानसभा क्षेत्र -15वां राउंड (कांग्रेस आगे)
कांग्रेस- 55689
बीजेपी- 34716
बीएसपी- 10867


सबलगढ विधानसभा क्षेत्र से- 13 वां राउंड (बीएसपी आगे )
कांग्रेस- 31910
बीजेपी- 34295
बीएसपी- 37654

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

(18वां राउंड) सुमावली विधानसभा से कांग्रेस आगे


बीएसपी- 25069
कांग्रेस- 42795 
बीजेपी- 41706
एसपी- 

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

मुरैना विधानसभा क्षेत्र से - (15वां वां राउंड) कांग्रेस आगे.


कांग्रेस- 39489


बसपा- 4962


बीजेपी- 23272


आप- 6525

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

मुरैना जिला की अंबाह विधानसभा क्षेत्र से (18वां राउंड)
कांग्रेस - 33544
बीजेपी - 25272
बसपा - 20266
नेहा किन्नर - 27774


कांग्रेस आगे.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

8वा राउंड नरेला-


विश्वास सारंग बीजेपी - 35637
महेंद्र सिंह चौहान कांग्रेस- 24655


10982 से विश्वास सारंग बीजेपी आगे

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

भोपाल मध्य-


सुरेन्द्र नाथ सिंह बीजेपी- 43585


आरिफ मसूद कांग्रेस- 66784


23199 वोटों से कांग्रेस के आरिफ मसूद आगे.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

होशंगाबाद - सोहागपुर विधानसभा क्रमांक 138 से बीजेपी प्रत्याशी विजयपाल सिंह विजय, कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल पलिया को 10919 मतों से हराया.

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

दक्षिण पश्चिम 12वां राउंड


उमाशंकर गुप्ता- 34025


पीसी शर्मा- 37159


पीसी शर्मा- 3133 कांग्रेस वोटों से आगे.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

ग्वालियर विधानसभा - मंत्री जयभान सिंह पवैया 10 हजार वोटों से पीछे. कांग्रेस के प्रद्युम्न सिंह तोमर आगे.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

पाटन विधानसभा से जीते बीजेपी नेता अजय विश्नोई का बड़ा बयान दिया है. विश्नोई का कहना है कि
बीजेपी ने टिकट वितरण में गलत चेहरों पर दांव खेला था. न्यूज़ स्टेट से बातचीत में विश्नोई ने कहा कि गलत लोगों को टिकिट दी गई थी जीतने वाले चेहरों को नही चुना गया. आप को बता दें कि पाटन विधानसभा से अजय विश्नोई ने जीत दर्ज की है. 2013 में मंत्री रहते हुए अजय विश्नोई पाटन से हारे थे.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

दक्षिण पश्चिम 11वां राउंड


बीजेपी उमाशंकर गुप्ता- 31493


कांग्रेस पीसी शर्मा- 34249


2810 वोटों से पीसी शर्मा कांग्रेस आगे.

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार तुलसी सिलावट ने बीजेपी के मौजूदा विधायक राजेश सोनकर को पटखनी देते हुए करीब 2700 वोटो से जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार तुलसी सिलावट की माने तो जनता का जनादेश है और कांग्रेस ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा इसलिए उन्हें यह जीत हासिल हुई. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता इलाके का विकास और इलाके की अच्छी सड़कें होंगी.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

जबलपुर के पश्चिम विधानसभा  से जीत हासिल करने वाले तरुण भनोट का कहना है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार ही बनाएगी और कमलनाथ मुख्यमंत्री के रूप में चुने जाएंगे. तरुण का कहना है कि उनकी भावनाओं में है कि कमलनाथ ही मुख्यमंत्री बने.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

ग्वालियर ग्रामीण से बीजेपी के भारत सिंह कुशवाह आगे, बीएसपी के साहब सिंह गुर्जर.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

ग्वालियर दक्षिण से मंत्री नारायण सिंह कुशवाह 3000 वोट से आगे, कांग्रेस के प्रवीण पाठक पीछे.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

भितरवार विधानसभा से कांग्रेस के लाखन सिंह आगे, बीजेपी के अनूप मिश्रा पीछे.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

डबरा विधानसभा से कांग्रेस की इमरती देवी 30 हजार वोटों से आगे. बीजेपी के कप्तान सिंह पीछे.

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल 6000 वोटों से आगे.

calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस के प्रद्युमन सिंह तोमर 8000 से ज्यादा वोटों से आगे, मंत्री जयभान सिंह पवैया पीछे.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

गोविंदपुरा से  कृष्णा गौर 15521 वोटों से आगे.

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

भोजपुर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार सुरेंद्र पटवा 29398 मतों से जीते उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी को हराया.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

इंदौर -3 से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय 7 हजार वोटों से जीत गए हैं.



calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरुण यादव से 37 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

जबलपुर सिहोरा से बीजेपी ने जीता चुनाव.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

जबलपुर कैंट से अशोक रोहाणी की जीत.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

इंदौर-1 से सुदर्शन गुप्ता हारे.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

ग्वालियर में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

इंदौर-3 सीट बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को मिली जीत.

calenderIcon 16:24 (IST)
shareIcon

इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ बीजेपी की विधानसभा 4 से प्रत्याशी करीब 40000 वोट से जीतीं.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

7वा राउंड गोविंदपुरा
55489 कुल वोट


कृष्णा गौर 33862
गिरीश शर्मा 18889


14973 वोटों से कृष्णा गौर आगे

calenderIcon 15:42 (IST)
shareIcon

दक्षिण पश्चिम में 1043  से वोटों से उमाशंकर गुप्ता आगे चल रहे है

calenderIcon 15:27 (IST)
shareIcon

  • इंदौर -1 कांग्रेस प्रत्याशी 19 राउंड के बाद 3000 से आगे

  • इंदौर - २ रमेश मेंदोला भजपा 40000 से आगे 17वे राउंड के बाद

  • इंदौर - 3 960 से अश्विन जोशी आगे 12 वे राउंड के बाद

  • इंदौर - 4 21वे राउंड के बाद भाजपा की मालिनी गौड़ 41416 से आगे

  • इंदौर - 5 13 वे राउंड के बाद 10 हजार से आगे

  • देपालपुर 9952 से कांग्रेस के विशाल पटेल 19 राउंड के बाद

  • राऊ 14 वे राउंड के बाद 5800 वोट से आगे कांग्रेस जीतू पटवारी

  • सांवेर 13 वे राउंड के बाद 5795 से तुलसी सिलावट आगे

  • महू महू से भाजपा की उषा ठाकुर 4648 से आगे

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

विधानसभा क्षेत्र- सुसनेर
मतगणना का राउंड-14 कुल स्थिति


1.बीजेपी वोट - 24304
2.कांग्रेस वोट- 28966
3 निर्दलीय राणा विक्रमसिंह वोट- 55185


26219 वोट से निर्दलीय राणा विक्रम सिंह आगे

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

राजगढ़-कांग्रेस बापूसिंह तंवर
25004 से आगे
ब्यावरा -बीजेपी नारायण सिंह 2536 से आगे
खिलचीपुर -कांग्रेस प्रियव्रत सिंह 22734 से आगे
सारंगपुर -बीजेपी कुँवर कोठार 1952 से आगे
नरसिंहगढ़ -bjp राज्यवर्धन सिंह 8431 से आगे

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

  • अटेर विधानसभा- 4 राउंड के बाद कांग्रेस के हेमंत कटारे भाजपा के अरविंद भदौरिया से 993 मतों से आगे

  • भिण्ड विधानसभा- 3 राउंड के बाद बसपा के संजीव सिंह कुशवाह 4045 मतों से आगे, सपा के नरेन्द्र सिंह कुशवाह दूसरे नंबर और भाजपा के चौधरी राकेश चतुर्वेदी तीसरे नंबर पर है। जबकि कांग्रेस महज 964 वोट बटोर सके

  • लहार- दो राउंड के बाद कांग्रेस के डॉ गोविंद सिंह 989 वोटों से आगे। पहले राउंड में 540 वोटों से भाजपा के रसाल सिंह आगे थे।

  • मेहगांव- 3 राउंड के बाद कांग्रेस ने बनाई 857 वोटों की बढ़त। दो राउंड में बहुजन संघर्ष दल के रणजीत सिंह गुर्जर को किया पीछे।

  • गोहद- 6 राउंड के बाद राज्यमंत्री लालसिंह आर्य 7100 वोटों से पीछे। कांग्रेस के रणवीर जाटव लीड कर रहे हैं।

calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

नरसिंहपुर विधानसभा
जालम सिंह भाजपा
5600 आगे
राउंड - 11


तेंदूखेड़ा विधानसभा
संजय शर्मा कांग्रेस
13651 आगे
राउंड - 10


गोटेगांव विधानसभा
कैलाश जाटव भाजपा
1137 से आगे
राउंड - 13


गाडरवारा विधानसभा
सुनीता पटेल कांग्रेस
5600 से आगे
राउंड - 11

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

जबलपुर
बरगी 8वा राउंड
BJP- 3631
CONG- 4122
बरगी सीट पर भाजपा प्रत्याशी की लगातार घट रही लीड
5 राउंड से कांग्रेस प्रत्याशी संजय यादव को बढ़त
लीड 9 हज़ार से घटकर 4553 पर पहुंची
बरगी विधानसभा सीट पर कड़ी टक्कर

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

भोजपुर -12 राउंड में मंत्री सुरेंद्र पटवा बीजेपी से 16378
कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री पीछे


उदयपुरा-7 वा राउंड कांग्रेस देवेंद्र पटेल आगे


साँची - 9 बा मुदित शैजवार बीजेपी 258 आगे


सिलवानी-8 बा राउंड देवेंद्र पटेल 3063
Pwd मंत्री रामपाल सिंह पीछे

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

जबलपुर
पूर्व विधानसभा में कांग्रेस ने बनाई अजय बढ़त
कांग्रेस के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू किया
बीजेपी के प्रत्यासी अंचल सोनकर की कांग्रेस समर्थकों ने की हूटिंग
अंचल सोनकर ने जताई नाराजगी
मौके पर मची भगदड़
पुलिस ने संभला मोर्चा
कांग्रेस समर्थक कर रहे है नारेबाजी
जमकर की जा रही है आतिशबाजी

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

शिवपुरी(विधानसभा क्षेत्र)(8)राउंड
भाजपा 33359(बढ़त)
कांग्रेस 17333
बसपा 3766


करैरा (8) राउंड
भाजपा 15309
कांग्रेस 20577(बढ़त)
बसपा 16268


पिछोर (8) राउंड
भाजपा 29957
कांग्रेस 34718(बढ़त)
बसपा। 1520


कोलारस(8)राउंड
भाजपा 26856(बढ़त)
कोंग्रेस 25077
बसपा 7609


पोहरी(8)राउंड
भाजपा 16440
कॉन्ग्रेस 23550 (बढ़त)
बसपा 19478
अब तक का अपडेट।

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

भाजपा की चौथी जीत


सागर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के शैलेन्द्र जैन विजयी हुए

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

बड़वानी 13 राउंड पश्चात बीजेपी 12212 से आगे
राजपुर 13 राउंड पश्चात बीजेपी 7218 से आगे
सेंधवा 13 राउंड पश्चात कांग्रेस 18805 से आगे
पानसेमल 10 राउंड पश्चात कांग्रेश 3029 से आगे

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

हुज़ूर 17व राउंड में


कांग्रेस से नरेश ज्ञानचनदानी- 65155


बीजेपी रामेश्वर शर्मा- 62037


3118 वोटों से आगे कांग्रेस के नरेश ज्ञानचनदानी आगे

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

भाजपा की दूसरी जीत


सीधी चितरंगी से भाजपा के अमरसिंह जीते

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश विधानसभा में पहली जीत का ऐलान


रतलाम शहर से बीजेपी के चेतन कश्यप जीते


चेतन कश्यप ने करीब 30,000 वोट से जीत दर्ज़ की

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

भोपाल
हुजूर 17वां राउंड पूरा


बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा को मिले 62037 वोट


कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी को मिले 65155 वोट

calenderIcon 14:22 (IST)
shareIcon

नीमच जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के परिणाम.........


विधानसभा चुनाव मतगणना
जिला- नीमच


विधानसभा क्षेत्र- नीमच
मतगणना का राउंड-..8
1.बीजेपी दिलीप सिंह परिहार वोट-..35843
2.कांग्रेस सत्यनारायण पाटीदार वोट-..24782
3. अन्य वोट-


11061.. वोटों से आगे भाजपा


विधानसभा चुनाव मतगणना
जिला- नीमच
विधानसभा क्षेत्र- मनासा
मतगणना का राउंड-. 7
1.बीजेपी अनिरुद्ध माधव मारू वोट- ..36659
2.कांग्रेस उमराव सिंह गुर्जर वोट- 24359
3. अन्य -


12303......वोटों से आगे भाजपा


विधानसभा चुनाव मतगणना
जिला- नीमच
विधानसभा क्षेत्र- जावद
मतगणना का राउंड-..9
1.बीजेपी ओमप्रकाश सकलेचा वोट-30435


2.कांग्रेस राजकुमार अहीर वोट- 29323


3. निर्दलीय प्रत्याशी समंदर पटेल वोट- 16832


1112... वोटों से आगे भाजपा

calenderIcon 13:54 (IST)
shareIcon

जिला उमरिया राउण्ड-8


विधानसभा मानपुर
भाजपा-मीना सिंह-25089
कांग्रेस- ज्ञानवती सिंह-22721
बीजेपी 2368 वोट से आगे

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

उज्जैन दक्षिण
मतगणना का राउंड-06
1.बीजेपी वोट-22238
2.कांग्रेस वोट-18303
3.निर्दलीय वोट-
बीजेपी प्रत्याशी मोहन यादव 3935 मतो से आगे

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

सेंधवा विधानसभा में 9 वे राउंड में भाजपा के अंतर सिंह आर्य 12695 मतों से पीछे,
बड़वानी विधानसभा में भाजपा के प्रेम सिंह पटेल 10 वे राउंड में 9500 मतों से आगे
राजपुर विधानसभा में भाजपा के अंतर सिंह पटेल 9 वे राउंड में लगभग 9505 मतों से आगे
पानसेमल विधानसभा में कांग्रेस की चन्द्रभागा किरारे 10 राउंड में 3500 मतों से आगे

calenderIcon 13:40 (IST)
shareIcon

रतलाम शहर में चैतन्य काश्यप 35214 से आगे (11 राउंड)
रतलाम ग्रामीण भाजपा दिलीप मकवाना लगभग 9086 से आगे (13 राउंड)
आलोट से कांग्रेस मनोज चावला 2086 से आगे (8 राउंड)
जावरा से के.के सिंह कांग्रेस 2393 से आगे (10 राउंड)
सैलाना से कांग्रेस हर्ष विजय गहलोत 8836 से आगे (9 राउंड)

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

धार में बीजेपी 2400 वोटों से आगे
सरदारपुर से कांग्रेस 8000 वोटों से आगे
कुक्षी से कांग्रेस 12135 वोटों से आगे
मनावर से कांग्रेस 8176 वोटों से आगे

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

शिवपुरी 7 वां राउंड


करेरा से जसवंत जाटव 5030 वोटों से आगे. कोलारस के बीजेपी के वीरेंद्र रघुवंशी  2431 वोटों से आगे. पोहरी से कांग्रेस सुरेश राठखेड़ा 2339 से आगे.

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon
ग्वालियर की 6 विधानसभाओं में 4 पर कांग्रेस आगे 2 पर बीजेपी

 

 

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा : बीजेपी के भारत सिंह 1415 वोट से आगे कांग्रेस के मदन सिंह कुशवाह पीछे.

 

ग्वालियर विधानसभा :कांग्रेस के प्रद्युम्न सिंह तोमर 9302 वोट से आगे बीजेपी के मंत्री जयभान सिंह पवैया पीछे.

 

भितरवार विधानसभा : कितनी सीट कांग्रेस के लाखन सिंह 2255 वोट से आगे बीजेपी के अनूप मिश्रा पीछे.

 

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा : बीजेपी के मंत्री नारायण सिंह 2802 वोट से आगे. कांग्रेस के प्रवीण पाठक पीछे.

 

डबरा विधानसभा: कांग्रेस की इमरती देवी 15347 वोट से आगे बीजेपी के कप्तान सिंह पीछे.

 

ग्वालियर पूर्व विधानसभा : बीजेपी के सतीश सिकरवार 3200 वोट से आगे. कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल पीछे.
calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon
जबलपुर


  • पूर्व- कांग्रेस 12941 से आगे

  • पक्ष्चिम-कांग्रेस 3717 से आगे

  • उत्तर-कांग्रेस 3350 से आगे

  • पनागर-बीजेपी 9946 से आगे

  • सिहोरा-बीजेपी 729 से आगे

  • केंट-बीजेपी 9546 से आगे

  • पाटन-बीजेपी 5000 से आगे

  • बरगी-बीजेपी 7000 से आगे

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

सीहोर विधानसभा 11 राउंड


बीजेपी 30287
कांग्रेस 24979
5308 से बीजेपी आगे

इछावर 8 राउंड


बीजेपी 35575
कांग्रेस 28307
7068 बीजेपी आगे

आष्टा विधानसभा 8 राउंड


कांग्रेस- 29092
बीजेपी-27497
1595 से कांग्रेस आगे।

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

जबलपुर जिले की 8 में से 3 सीट पर कांग्रेस आगे, 5 सीट पर Bjp आगे



  • जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस 1945 वोट से आगे

  • कैंट से बीजेपी 6605 से आगे

  • उत्तर से बीजेपी 2200 से आगे

  • पूर्व से कांग्रेस 3500 से आगे

  • पनागर से बीजेपी 5441 से आगे

  • पाटन से बीजेपी 3581 से आगे

  • बरगी से बीजेपी 7 हज़ार से आगे

  • सिहोरा से कांग्रेस 578 वोट से आगे

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

विधानसभावार चुनाव परिणाम की ताजा अपडेट


रतलाम शहर : 32493 मतो से भाजपा आगे (9- चरण)
रतलाम ग्रामीण : लगभग 9181मतो से भाजपा आगे (11 चरण)
सैलाना : 3989 मतो से कांग्रेस आगे (चरण-6)
जावरा : 2407 मतो से कांग्रेस आगे (चरण -8)
आलोट : 1443 मतो से कांग्रेस आगे (चरण-6)

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

शहडोल
जयसिंह नगर 5 राउंड के बाद टोटल
बीजेपी जयसिंह मरावी 16730
कांग्रेस ध्यान सिंह मार्को 14393
बीजेपी 2,337 वोट से आगे

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

रतलाम शहर विधानसभा में 9वे राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के चैतन्य काश्यप 32493 मतों से आगे ।


जावरा विधानसभा 8वे राउंड के बाद कांग्रेस 2407 मतों से आगे

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

छतरपुर ः बड़ा मलहरा सीट से छटवे राउंड में कांग्रेस को लगातार बढ़त 5792 वोट से बीजेपी की ललिता यादव से कोंग्रेस के प्रधुम्न सिंह आगे

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

सागर जिला



  • 948 वोटों से भुपेन्द्र सिंह आंगे (खुरई) दूसरा राउंड

  • 1190 वोटों से हर्ष यादव कांग्रेस आगे (देवरी विधानसभा)

  • 3475 वोटों से तरबर सिंह आंगे कांग्रेस( बंडा विधानसभा )

  • 9510 वोटों से गोपालभार्गव बीजेपी आगे (रहली विधानसभा)4rt राउंड

  • 2765 वोटों शैलेन्द्र जैन बीजेपी आगे (सागर विधानसभा)

  • 1447 वोटों से प्रदीप लारिया बीजेपी आंगे (नरयावली विधानसभा)

  • 7304 वोटों से गोविंद सिंह कांग्रेस आंगे (सुरखी विधानसभा) 5वा राउंड

  • 3594 वोटों से कांग्रेस आंगे (बीना विधानसभा) 6ठा राउंड

calenderIcon 12:42 (IST)
shareIcon

सागर जिला



  • 948 वोटों से भुपेन्द्र सिंह आंगे (खुरई) दूसरा राउंड

  • 1190 वोटों से हर्ष यादव कांग्रेस आगे (देवरी विधानसभा)

  • 3475 वोटों से तरबर सिंह आंगे कांग्रेस( बंडा विधानसभा )

  • 9510 वोटों से गोपालभार्गव बीजेपी आगे (रहली विधानसभा)4rt राउंड

  • 2765 वोटों शैलेन्द्र जैन बीजेपी आगे (सागर विधानसभा)

  • 1447 वोटों से प्रदीप लारिया बीजेपी आंगे (नरयावली विधानसभा)

  • 7304 वोटों से गोविंद सिंह कांग्रेस आंगे (सुरखी विधानसभा) 5वा राउंड

  • 3594 वोटों से कांग्रेस आंगे (बीना विधानसभा) 6ठा राउंड

calenderIcon 12:41 (IST)
shareIcon

सतना के सातों विधानसभा का रुझान 4thराउंड।
4 सीटों पर कांग्रेस 3 सीट पर बीजेपी


चित्रकूट
कांग्रेस आगे चल रही
कांग्रेस - 16523
बीजेपी - 8147
बीएसपी - 3706


रैगांव 
भाजपा आगे चल रही
कांग्रेस 9006
बीजेपी 15394
बीएसपी 1664


सतना 
कांग्रेस आगे चल रही
कांग्रेस 9842
बीजेपी 8737
बीएसपी 9778


नागौद 
कांग्रेस आगे चल रही
कांग्रेस 11066
बीजेपी 8298


मैहर 
बीजेपी आगे चल रही
बीजेपी - 9504
कांग्रेस 9330


अमरपाटन 
बीजेपी आगे चल रही
कांग्रेस 11901
बीजेपी 13148
बीएसपी 7738


रामपुर बघेलान 
कांग्रेस आगे चल रही
कांग्रेस - 6877
बीजेपी - 6082
बीएसपी - 3967

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

  • बुंदेलखंड (26) में बीजेपी 11 कांग्रेस 12 अन्‍य 1

  • बघेलखंड (30) बीजेपी 21 कांग्रेस 7 अन्‍य 2

  • महाकौशल (49)बीजेपी 26 कांग्रेस 21 अन्‍य 2

  • भोपाल (25) बीजेपी 11 कांग्रेस 13 अन्‍य 1

  • मालवा (50) बीजेपी 21 कांग्रेस 24 अन्‍य 1

  • निमाड़ (16) बीजेपी 10 कांग्रेस 5 अन्‍य 1

  • चंबल (34) बीजेपी 10 कांग्रेस 20 अन्‍य 4

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

इंदौर का हाल



  • 5 राउंड के बाद भाजपा के मधु वर्मा 4974 की लीड बनाये हए है

  • विधानसभा 4 में 10 राऊंड के बाद मालिनी गौड़ भाजपा प्रत्याशी 15053 से आगे

  • विधानसभा सांवेर में कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी सिलावट 6 राउंड के बाद 1315 से आगे

  • विधानसभा 5 के भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया 4200 से आगे 6 राउंड के बाद

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

सिगरौली 6 राउंड



चितरंगी विधानसभा



  • भाजपा -अमर सिंह  26916

  • कांग्रेस-सरस्वती सिंह 7692

  • भाजपा के अमर सिंह 19224 वोटों से आगे



तीसरा राउंड सिंगरौली



  • रामलल्लू---6673

  • रानी अग्रवाल--5378

  • रेनू साह--5022

  • भाजपा के रामलल्लू 1295 वोटों से आगे


 


 

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

होशंगाबाद पांचवा राउंड



  • सीताशरण शर्मा भाजपा21531

  • सरताज सिंह कांग्रेस 16793

  • हुजूर में 9वें राउंड के रुझान

  • रामेश्वर शर्मा 29181

  • नरेश ज्ञानचंदानी 37246


 

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

जबलपुर जिले की 8 में से 3 सीट पर कांग्रेस आगे, 5 सीट पर Bjp आगे



  • जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस 1945 वोट से आगे

  • कैंट से बीजेपी 6605 से आगे

  • उत्तर से बीजेपी 2200 से आगे

  • पूर्व से कांग्रेस 3500 से आगे

  • पनागर से बीजेपी 5441 से आगे

  • पाटन से बीजेपी 3581 से आगे

  • बरगी से बीजेपी 7 हज़ार से आगे

  • सिहोरा से कांग्रेस 578 वोट से आगे

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

  • बुधनी सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगे

  • इंदौर-4 सीट से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ आगे

  • दतिया से भाजपा के मंत्री नरोत्तम मिश्रा और जयंत मलैया पीछे

  • भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर आगे

  • भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट पर मंत्री उमाशंकर गुप्ता पीछे

  • सिंगरौली सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।

  • भोपाल की हुजूर सीट पर भाजपा के रामेश्वर शर्मा पीछे

  • शिवपुरी सीट से भाजपा की यशोधरा राजे सिंधिया आगे

  • बालाघाट से भाजपा के मंत्री गौरीशंकर बिसेन आगे

  • वारासिवनी सीट से सीएम शिवराज के साले संजय सिंह तीसरे नंबर पर

  • राजपुर सीट से सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन पीछे चल रहे हैं। कांग्रेस से बगावत कर सपा से चुनाव लड़ा था।

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

  • सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा छठे राउंड में राजेन्द्र वर्मा से आगे हुए 755 मतों से 

  • हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मनोज चौधरी पांचवे राउंड की समाप्ति पर 2774 मतों से आगे चल रहे हैं

  • देवास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की जय सिंह ठाकुर चौथे राउंड की समाप्ति तक 2151 मतों से आगे चल रहे हैं।

  • खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के आशीष शर्मा चौथे राउंड की समाप्ति तक 40 मतों से आगे

  • बागली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पहाड़ सिंह कन्नौजे कि छठे राउंड तक 6173 मतों से आगे चल रहे हैं।

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

  • इंदौर -1 सुदर्शन गुप्ता भजपा 2716 (6 राउंड)

  • इंदौर - २ रमेश मेंदोला भजपा 14277 से आगे 7 राउंड के बाद

  • इंदौर - 3 481 से आगे 4 राउंड के बाद भाजपा के आकाश विजयवर्गीय

  • इंदौर - 4 5061 भजपा की मालिनी गौड़ 7 राउंड के बाद

  • इंदौर - 5 भाजपा के महेंद्र हार्डिया 3264 से आगे 5 राउंड के बाद

  • देपालपुर 6390 से कांग्रेस के विशाल पटेल 5 राउंड के बाद

  • राऊ भाजपा के मधु वर्मा 5844 से आगे 4 राउंड के बाद

  • सांवेर कांग्रेस तुलसी सिलावट 722 से आगे 3 राउंड के बाद

  • महू 406 अंतरसिंह दरबार 4 राउंड के बाद

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

  • भोपाल- हुजूर से कांग्रेस के नरेश ज्ञानचंदानी आगे..

  • नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग आगे...

  • गोविंदपरा से बीजेपी की कृष्णा गौर आगे

  • भोपाल उत्तर से कांग्रेस के आरीफ अकील आगे

  • भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद आगे

  • भोपाल दक्षिण पश्चिम से बीजेपी के उमाशंकर गुप्ता आगे

  • बैरसिया से कांग्रेस की जयश्री हरिकिरण आगे

  • कुछ विधानसभाओं में 2 तो कुछ में 3 राउंड के गिनती पूरी

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

अलीराजपुर  6  राउंड की मतगणना के बाद


अलीराजपुर से कांग्रेस के मुकेश पटेल 3160 मतों से आगे,


जोबट से भाजपा के माधौसिंह डावर करीब 2874 मतों से आगे।

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

इंदौर पांच में पांचवें राउंड के बाद भाजपा के महेंद्र हार्डिया 3264 मतों से आगे।

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

होशंगाबाद पिपरिया तीसरा राउंड



  • बीजेपी 10871

  • कांग्रेस 9064

  • बीजेपी आगे 1807

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

बड़वानी पांचवें राउंड में चारों विधानसभा सीटों के परिणाम



  • बड़वानी विधानसभा से भाजपा के प्रेम सिंह पटेल 8 030मतों के लगभग आगे

  • सेंधवा से कांग्रेस के ग्यारसी लाल रावत 2930के लगभग मतो से आगे।

  • राजपुर विधानसभा से अंतर सिंह पटेल भाजपा 5815 वोट के लगभग आगे

  • पानसेमल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी दीवान सिंह पटेल हुए आगे मात्र 158 वोट की बढ़त

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

अनुपपूर तीसरे राउंड में तीनो सीटों मैं बीजेपी आगे



  • कोतमा विधानसभा में दूसरे राउंड में भाजपा के दिलीप जायसवाल 834 वोट से कांग्रेस के सुनील सराफ से आगे चल रहें 

  • अनूपपुर विधानसभा में तीसरे राउंड राउंड में भाजपा के रामलाल रौतेल 1920 वोट से कांग्रेस के बिसाहुलाल से आगे चल रहे हैं

  • पुष्पराजगढ़ विधानसभा में दूसरे राउंड में भाजपा के नरेंद्र मरावी 2607 वोट से कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को से आगे चल रहे हैं

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

मन्दसौर से बीजेपी के यशपालसिंह 1256 से आगे चौथे राउंड के बाद
मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा 6 वे राउंड के बाद 3400 वोट से आगे।
गरोठ में कांग्रेस के सुभाष सोजतिया 4 थे राउंड के बाद आगे।
सुवासरा से भाजपा के राधेश्याम पाटीदार 1000 से पिछड़े 4 राउंड के बाद।

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

तीसरे राउंड के रुझान 


छतरपुर सीट से बीजेपी 300 वोट से आगे,राजनगर सीट से बीजेपी 900 वोट से आगे,चंदला सीट से कांग्रेस 1100 वोट से आगे,बिजावर सीट से सपा 400 वोट से आगे,महाराजपुर सीट से कांग्रेस 851 वोट से आगे,बड़ामलहरा सीट से कांग्रेस 1289 वोट से

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

तीसरे राउंड की मतगणना समाप्त,डिंडौरी और शहपुरा विधानसभा में कांग्रेस की बढ़त बरकरार,डिंडौरी में कांग्रेस 2596 मतों से आगे वहीँ शहपुरा में 5798 मतों से आगे,शहपुरा में बीजेपी तीसरे नंबर पर,मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे हैं शहपुरा बीजेपी से प्रत्याशी,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी दूसरे नंबर पर काबिज

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

4 राउंड
इंदौर विधानसभा 2 में बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला 80 51 वोटों से आगे।।


4 राउंड
सवेर से कांग्रेस प्रत्याशी तुलसी राम सिलावट चौथा राउंड में 679 से आगे।।


4 राउंड
बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा 4000 वोटों से आगे।।


6 राउंड


बीजेपी प्रत्याशी मालिनी को 6 राउंड में 5065 वोटों से आगे

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

सतना के सातों विधानसभा का रुझान 2st राउंड।
5 सीटों पर कांग्रेस एक सीट पर बीजेपी एक पर बीएसपी आगे


61चित्रकूट
कांग्रेस आगे चल रही
कांग्रेस - 8846
बीजेपी - 3227
बीएसपी -3005


62 रैगांव
भाजपा आगे चल रही
कांग्रेस 4833
बीजेपी 7801
बीएसपी 911


63 सतना
बीएसपी आगे चल रही
कांग्रेस 4764
बीजेपी 3659
बीएसपी 5192


64 नागौद
कांग्रेस आगे चल रही
कांग्रेस 5555
बीजेपी 3913


65
मैहर कांग्रेस आगे चल रही
बीजेपी 5484
कांग्रेस 5503


66 अमरपाटन
कांग्रेस आगे चल रही
कांग्रेस 3779
बीजेपी 2979
बीएसपी 2243


67 रामपुर बघेलान
कांग्रेस आगे चल रही
कांग्रेस - 6877
बीजेपी - 6082
बीएसपी - 3967

calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

छिंदवाड़ा पहला राउंड


कांग्रेस- दीपक सक्सेना
भाजपा -चौधरी चन्द्रभान
बढ़त-1560 आगे कांग्रेस

अमरवाड़ा
कांग्रेस -कमलेश शाह
भाजपा-प्रेमनारायण ठाकुर
गो.ग.पा.-मनमोहन शाह बट्टी


बढ़त-371 आगे भाजपा

सौसर
कांग्रेस- विजय चौरे
भाजपा - नाना मोहोड़


बढ़त-2160 से कांग्रेस

पांढुर्ना
काँग्रेस- नीलेश उइके
भाजपा -टीकाराम कोराची
बढ़त-2600 से कांग्रेस

परासिया
कांग्रेस-सोहन बाल्मीक
भाजपा -ताराचंद बावरिया


बढ़त-500 से कांग्रेस

जुनारदेव
कांग्रेस- सुनील उइके
भाजपा -आशीष ठाकुर
गोंगपा-झमक लाल सरेआम


बढ़त-500 से आगे गोंगपा



चौरई
कांग्रेस- सुजीत चौधरी
भाजपा -रमेश दुबे


बढ़त-1000 से आगे कांग्रेस

calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

चौथा चरण की काउंटिंग पूरी नरेश ज्ञानचंदानी 16893
रामेश्वर शर्मा 16272


शिवपुरी विधानसभा से बीजेपी की यशोधरा राजे सिंधिया 2148 मतों से आगे,
पोहरी से बीएसपी के कैलाश कुशवाह 151 मतों से आगे,
पिछोर से कांग्रेस के केपी सिंह 1018 मतों से आगे,
करैरा से बीजेपी के राजकुमार खटीक 303 मतों से आगे,
कोलारस से कांग्रेस के महेंद्र सिंह यादव 315 मतों से आगे।

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

  • बुंदेलखंड (26) में बीजेपी 13 कांग्रेस 12 अन्‍य 1

  • बघेलखंड (30) बीजेपी 9 कांग्रेस 20 अन्‍य 1

  • महाकौशल (49)बीजेपी 28 कांग्रेस 20 अन्‍य 1

  • भोपाल (25) बीजेपी 12 कांग्रेस 12 अन्‍य 1

  • मालवा (50) बीजेपी 26 कांग्रेस 21 अन्‍य 3

  • निमाड़ (16) बीजेपी 6 कांग्रेस 9 अन्‍य 1

  • चंबल (34) बीजेपी 16 कांग्रेस 14 अन्‍य 3

calenderIcon 10:09 (IST)
shareIcon

  • गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर आगे

  • नरेला सीट से विश्वास सारंग आगे

  • हुजूर विधानसभा 155 का प्रथम चरण पूरा

  • हुजूर से नरेश ग्यान चंदानी आगे

  • भोपाल उत्तर से आरिफ अकील 1400 वोट से आगे।

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

खरगोन जिले की 6 विधानसभा के रुझानों की ताजा स्थिति



  • कसरावद 1459 bjpआगे

  • खरगोन रवि जोशी 365 वोट से cong आगे

  • कसरावद में आत्माराम पटेल से भाजपा 1459 आगे

  • बड़वाह सचिन कांग्रेस बिरला 668 वोट से cong आगे

  • भीकनगांव झुमा सोलंकी कांग्रेस में 44सौ मतों वोट से cong आगे

  • महेश्वर से कांग्रेस विजय लक्ष्मी साधौ 4400 वोट cong आगे

  • भगवानपुरा में केदार डावर 274 वोट से निर्दलीय आगे

calenderIcon 10:08 (IST)
shareIcon

सागर



  • दूसरे राउंड में सुरखी गोविंद सिंह 1040 से आगे

  • सागर से शेलेन्द्र जैन बीजेपी के 1329 से आगे

  • बण्डा के तरबर सिंह कांग्रेस से 1453 से आगे

  • खुरई से भूपेंद्र सिंह 189 वोट से आगे

  • देवरी से हर्ष यादव कांग्रेस के 383 वोट से आगे

  • रहली से गोपाल भार्गव 2229 वोट से आगे

  • नरयावली से प्रदीप लारिया 254 वोट से आगे

  • बीना से शशि कैथोरिया कांग्रेस के 1020 वोट से आगे

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

बरघाट से कांग्रेश 802 वोटों से आगे
केवलारी बीजेपी 544 वोटों से आगे
लखनादौन 2400वोटों से काग्रेस आएंगे
सिवनी से 1516 वोटों से कांग्रेस आगे

calenderIcon 10:07 (IST)
shareIcon

पहला राउंड- शहडोल
शहडोल के
जयसिंह नगर से बीजेपी- 3515
कांग्रेस- 3039
जयसिहनगर विधान सभा से पहले राउंड में बीजेपी आगे चल रही है
जैतपुर- बीजेपी-2552
कांग्रेस- 3573
जैतपुर विधानसभा से पहले राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है
ब्यौहारी- बीजेपी- 2664
गोंगपा- 1266
कांग्रेस - 1047
ब्यौहारी विधानसभा से बीजेपी पहले राउंड में आगे चल रही

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

2 राउंड की गणना शुरू


क्षेत्र लीड


इंदौर -1 2000 bjp


इंदौर - २ 2000 bjp


इंदौर - 3 850 con


इंदौर - 4 3000 bjp


इंदौर - 5 1400 bjp


देपालपुर 1200 con


राऊ 2022 bjp


सांवेर 611 bjp


महू 1000 con

calenderIcon 10:01 (IST)
shareIcon

सीहोर विधानसभा का दूसरा राउंड
बीजेपी को 2374
निर्दलीय उषा सक्सेना को 3262 वोट मिले
निर्दलीय 700 बोर्ड से आगे

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

पन्ना अपडेट.
पहला राउंड की मतगणना


विधानसभा-- पन्ना
कांग्रेस--1950
भाजपा--1862
बीएसपी--2445


विधानसभा-- गुनोर
कांग्रेस--3553
बीजेपी--2370
बीएसपी--1079


विधानसभा - पवई
कांग्रेस - 1213
बीजेपी - 2785
सपा - 3113

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

जिला -- सतना
सीट- चित्रकूट
राउंड - (1)
बीजेपी- सुरेंद्र सिंह गहरवार - 2452
कांग्रेस- नीलांशु चतुर्वेदी - 3542
बीएसपी - रावेंद्र पटेल- 1317


1090 वोट से कांग्रेज़ आगें
: जिला -- सतना
सीट- रामपुर बघेलान
राउंड - (1)
बीजेपी- विक्रम सिंह- 2313
कांग्रेस- रामशंकर पयाशी- 2556
बीएसपी - रामलखन पटेल- 1929



243 वोट से कांग्रेस आगें
: जिला -- सतना
सीट- नागौद
राउंड - (1)
बीजेपी- नागेंद्र सिंह- 2374
कांग्रेस- यादवेन्द्र सिंह- 3164
बीएसपी - रामबिहारी कुशवाहा-
निर्दलीय- रश्मि पटेल -


790 वोट से कांग्रेस आगें
: जिला -- सतना
सीट- मैहर
राउंड - (1)
बीजेपी- नारायण त्रिपाठी- 2987
कांग्रेस- श्रीकांत चतुर्वेदी- 3480
बीएसपी - नागेन्द्र पटेल-
गोंडवाना - मनीष पटेल 836


493 वोट से कांग्रेस आगें
: जिला -- सतना


सीट- सतना


राउंड - (1)
बीजेपी- शंकर लाल तिवारी - 1753
कांग्रेस- सिद्धार्थ कुशवाहा - 2287
बीएसपी - पुष्कर सिंह -2107


कांग्रेस 180 वोट से आगें
: जिला -- सतना
सीट- रैगाँव
राउंड - (1)
बीजेपी- जुगुल किशोर बागरी- 3678
कांग्रेस- कल्पना वर्मा- 1626
बीएसपी - उषा चौधरी- 529


2052 वोट से भाजपा आगें
: पहले राउंड की गिनती के बाद सतना जिले की 7 सीटों में से 6 में कांग्रेस और 1 में भाजपा आगे
: जिला -- सतना
सीट- अमरपाटन
राउंड - (1)
बीजेपी- राजेन्द्र सिंह- 2984
कांग्रेस- रामखेलावन पटेल- 3739
बीएसपी - छंगे लाल कोल- 2243



755 वोट से कांग्रेस आगें

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

राउंड 02 में
खण्डवा जिले की पंधाना विधानसभा क्र 178 से कांग्रेस 321 वोट से आगे


कांग्रेस - 3845
बीजेपी- 3524



खण्डवा के हरसूद विधानसभा क्र 176 से बीजेपी के शिक्षा मंत्री विजय शाह पीछे कंग्रेस 137 से आगे


कांग्रेस - 6978
बीजेपी 6814

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

पहला राउंड खत्म


देवास विधानसभा कांग्रेस 1364 मतो से आगे


हाटपिपलिया से कांग्रेस 549 मतो से आगे


सोनकच्छ से BJP 500 मतो से आगे


बागली BJP 2500 मतो से आगे


खातेगांव से BJP 368 मतो से आगे

calenderIcon 09:43 (IST)
shareIcon

सुसनेर विधानसभा से
मतगणना का राउंड -01


भाजपा के मुरलीधर पाटीदार - 1894
कांग्रेस के महेंद्रसिंह परिहार - 999
निर्दलीय के विक्रमसिंह राणा -4376

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

जबलपुर
पाटन 1st round
BJP- 4074
Congress- 3390


बीजेपी के अजय विश्नोई को बढ़त करीब 700 मतों से आगे


पनागर सीट से BJP 1494 वोट से आगे, BJP 3763 CONg 2269
मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद 2541 मतों से आगे


इंदौर बीजेपी प्रत्याशी महापौर मालिनी गौड़ 2000 से आगे।

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

  • बुंदेलखंड (26) में बीजेपी 10 कांग्रेस 16 अन्‍य 0

  • बघेलखंड (30) बीजेपी 12 कांग्रेस 16 अन्‍य 0

  • महाकौशल (49)बीजेपी 25 कांग्रेस 19 अन्‍य 0

  • भोपाल (25) बीजेपी 11 कांग्रेस 10 अन्‍य 0

  • मालवा (50) बीजेपी 12 कांग्रेस 11 अन्‍य 1

  • निमाड़ (16) बीजेपी 5 कांग्रेस 11 अन्‍य 0

  • चंबल (34) बीजेपी 12 कांग्रेस 18 अन्‍य 0

calenderIcon 09:21 (IST)
shareIcon

जबलपुर



  • सिहोरा में 500 मतों से बीजेपी आगे

  • पनागर से भाजपा प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदु 2000 मतों से आगे

  • पश्चिम विधानसभा में बीजेपी 300 मतों से आगे

  • उत्तर मध्य से बीजेपी 1200 मतों से आगे

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

हुज़ूर से नरेश ज्ञानचंदानी 2245 वोट आगे
भोपाल उत्तर से आरिफ अकील 1400 वोट से आगे।

calenderIcon 09:17 (IST)
shareIcon

  • बुंदेलखंड (26) में बीजेपी 12 कांग्रेस 12 अन्‍य 0

  • बघेलखंड (30) बीजेपी 13 कांग्रेस 16 अन्‍य 0

  • महाकौशल (49)बीजेपी 17 कांग्रेस 16 अन्‍य 0

  • भोपाल (25) बीजेपी 8 कांग्रेस 9 अन्‍य 0

  • मालवा (50) बीजेपी 12 कांग्रेस 11 अन्‍य 1

  • निमाड़ (16) बीजेपी 6 कांग्रेस 10 अन्‍य 0

  • चंबल (34) बीजेपी 14 कांग्रेस 8 अन्‍य 0

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

  • महू में कांग्रेस 661 वोटों से आगे

  • देपालपुर में कांग्रेस 1000 वोट से आगे

  • विधानसभा 1 में कांग्रेस 400 वोट से आगे।।

  • विधानसभा 5 बीजेपी 2400 से आगे।

calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर आगे


ग्वालियर दक्षिण विधानसभा : बीजेपी के नारायण सिंह आगे
ग्वालियर पूर्व विधानसभा :बीजेपी के सतीश सिकरवार आगे
भितरवार विधानसभा : कांग्रेस के लाखन सिंह आगे
डबरा विधानसभा :कांग्रेस की इमरती देवी आगे


ग्वालियर विधानसभा:  कांग्रेस के प्रद्युमन सिंह आगे बीजेपी के मंत्री जयभान सिंह पवैया पीछे

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

  • ग्वालियर दक्षिण विधानसभा : बीजेपी के नारायण सिंह आगे

  • ग्वालियर पूर्व विधानसभा :बीजेपी के सतीश सिकरवार आगे

  • भितरवार विधानसभा : कांग्रेस के लाखन सिंह आगे

  • डबरा विधानसभा :कांग्रेस की इमरती देवी आगे

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

 बीजेपी महासचिव कैलाश महासचिव के पुत्र भाजपा प्रत्याशी आकाश विजय वर्गीय के लिए पहली भी मशीन आई खुशखबर आकाश विजयवर्गीय को मिली 200 की लीड।

calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

बुंदेलखंड (26) में बीजेपी 6 कांग्रेस 7 अन्‍य 0
बघेलखंड (30) बीजेपी 8 कांग्रेस 8 अन्‍य 0
महाकौशल (49)बीजेपी 5 कांग्रेस 8 अन्‍य 0
भोपाल (25) बीजेपी 5 कांग्रेस 5 अन्‍य 0
मालवा (50) बीजेपी 6 कांग्रेस 5 अन्‍य 0
निमाड़ (16) बीजेपी 6 कांग्रेस 6 अन्‍य 0
चंबल (34) बीजेपी 5 कांग्रेस 6 अन्‍य 0

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

  • बुंदेलखंड (26) में बीजेपी 3 कांग्रेस 2 अन्‍य 0

  • बघेलखंड (30) बीजेपी 00 कांग्रेस 2 अन्‍य 0

  • महाकौशल (49)बीजेपी 4 कांग्रेस 3 अन्‍य 0

  • भोपाल (25) बीजेपी 2 कांग्रेस 3 अन्‍य 0

  • मालवा (50) बीजेपी 4 कांग्रेस 1 अन्‍य 0

  • निमाड़ (16) बीजेपी 3 कांग्रेस 2 अन्‍य 0

  • चंबल (34) बीजेपी 5 कांग्रेस 3 अन्‍य 0

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों की गणना को सम्पन्न कराने के लिये प्रत्याशियों सहित उनके एजेंट अपने-अपने कक्ष में पहुंच चुके हैं. विधानसभा निर्वाचन अधिकारी द्वारा डाक मतपत्रों की गणना का कार्य आरंभ करा दिया गया है. मुरैना जिले के प्रत्येक विधानसभा सीट की गणना 14 टेबिलों पर हो रही है. सबसे कम राउण्ड 19 दिमनी विधानसभा क्षेत्र में होंगे जबकि सबसे अधिक राउण्ड 23 मुरैना विधानसभा क्षेत्र में होंगे.

calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

बोले प्रभात झा हम उन्माद नाहीं फैलाते


मुझे पूरा विश्वास है की इस बार भी भाजपा की ही सरकार आएगी .हम उन्माद नाहीं फैलाते .कांग्रेस बेहद उन्माद फैला रही है की उनकी सरकार आ रही है .पोस्टर लगा रहे है . मंत्री बना रहे हैं .इतना नहीं होना चाहिए .मान लीजिए सरकार नहीं बनी तो क्या करेंगे .हम भी C/M हाउस में साथ में परिणाम देखेंगे .चौथी बार भी कमल खीलेगा .

calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

भाजपा विजय की राह पर : शिवराज


प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा विजय की राह पर है. इस कारण कांग्रेस के लोग बौखलाए हुए हैं. वे मतगणना के दौरान गड़बड़ी कर सकते हैं.

calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

सरकार तो कांग्रेस बनाएगी : कमलनाथ


प्रदेश में कांग्रेस की सरकार प्रचंड बहुमत से बन रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता सतर्कता बरत रहे हैं, क्योंकि भाजपा मतगणना के दिन तमाम हथकंडे अपनाएगी.

calenderIcon 07:20 (IST)
shareIcon

पवई,गुनोर, पन्ना तीनों विधानसभाओं की एक साथ शुरू होगी मतगणना


तीनों विधानसभाओं में 14 टेबल में लगी ईवीएम 



  • पवई विधानसभा क्षेत्र में

  • मतदान केंद्र - 327

  • 24 राउंड में होगी काउंटिंग

  • गुनोर विधानसभा क्षेत्र में

  • मतदान केंद्र - 274

  • 20 राउंड में होगी काउंटिंग

  • पन्ना विधानसभा क्षेत्र में

  • मतदान केंद्र - 290

  • 21 राउंड में होगी काउंटिंग ।

calenderIcon 07:19 (IST)
shareIcon

खरगोन से रवि जोशी कांग्रेस बालकृष्ण पाटीदार भाजपा, बड़वाह से हितेंद्र सिंह सोलंकी भाजपा सचिन बिरला कांग्रेस, भीकनगांव से झुमा सोलंकी कांग्रेस दुलसिंह डावर भाजपा ,कसरावद से सचिन यादव कांग्रेस आत्माराम पटेल भाजपा, महेश्वर से  विजयलक्ष्मी साधो कांग्रेस  भाजपा से भुपेन्द्र आर्य, वहीं निर्दलीय राजकुमार मेव  भजापा बागी उम्मीदवार , भगवानपुरा विधानसभा से जमना सिंह सोलंकी भाजपा कांग्रेस से विजय सिंह सोलंकी वहीं बागी कांग्रेस के निर्दलीय केदार डावर के भाग्य का फैसला आज।

calenderIcon 07:12 (IST)
shareIcon

रायसेनः सुबह 5 बजे से ही पॉलिटेक्‍निक कॉलेज रायसेन में मतगणना की गहमा गहमी शूरू।
काउंटिंग के लिए प्रत्याशियों के अभ्यर्थियों को प्रशासन ने साढ़े 5 बजे ही बुला
लिया.


 

calenderIcon 07:11 (IST)
shareIcon

ग्वालियर: ग्वालियर जिला प्रशासन ने मीडिया को किया कैद. बेरी गेट पर जड़ा ताला. मतगणना स्थल पर कवरेज करने से रोका. केवल 20 फीट की जगह पर कैमरा चलाने की दी अनुमति. 

calenderIcon 07:05 (IST)
shareIcon

मंदिरों की शरण में प्रत्‍याशी


रायसेनः मतगणना के लिए जाने से पहले सिलवानी  विधानसभा से प्रत्याशी PWD मंत्री रामपालसिंह राजपूत पहुंचे पाटनदेव हनुमान मंदिर। मतगणना के लिए जाने से पहले साँची विधान सभा प्रत्याशी मुदित शेजवार पहुंचे पाटनदेव हनुमान मंदिर।जबलपुर पनागर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रानीताल स्थित हनुमान मंदिर में जाकर पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा  हनुमान जी की कृपा से जो भी होगा अच्छा होगा

calenderIcon 06:17 (IST)
shareIcon

सुबह 7:30 बजे ईवीएम स्ट्रांग रूम से निकलेंगी बाहर.  कड़ी सुरक्षा और  प्रत्याशियों के साथ खोला जाएगा स्ट्रांग रूम का ताला