logo-image

Opinion Poll: News Nation पर सबसे बड़ी राय, राजस्थान में बीजेपी को भारी नुकसान

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधान सभा चुनावों पर न्यूज़ नेशन की ओपिनियन पोल पर खास कवरेज 'किसकी बनेगी सरकार'.

Updated on: 10 Oct 2018, 01:22 PM

नई दिल्ली:

देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों के तारीखों की घोषणा होने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों ने भी अपनी कमर कस ली है. इन राज्यों में देश का सबसे विश्वसनीय चैनल News Nation और News State के रिपोर्टरों ने खुद ग्राउंड जीरो सर्वे किया है और लोगों की राय (Opinion Poll) जानी. वे लोगों के बीच आम जनता की शिकायतों को टटोले और लोगों से विकास और राजनीति से जुड़े कई सवाल पूछे. यह सर्वे दूसरे चैनलों की तरह किसी एजेंसी से नहीं करवाया गया है. इस सर्वे में लोगों ने सीधे क्या कहा, लोगों से कई तरह के सवाल पूछे गए और उन्होंने बेबाकी से अपनी राय हमारे रिपोर्टरों के साथ साझा की. सर्वे के उपरांत किन राज्यों में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है या फिर किन्हें बढ़त मिल रही है. सबसे बड़ा ओपिनियन पोल News Nation पर. अभी तक के ओपिनियन पोल में सामने आई है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिल सकती है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. राजस्थान ंमें बीजेपी को भारी नुकसान होती नजर आ रही है.

calenderIcon 21:35 (IST)
shareIcon

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 3 चैनलों का ओपिनियन पोल


NEWS NATION- बीजेपी को 73 सीटें, कांग्रेस को 115 सीटें, अन्य को 12 सीटें
TIMES NOW- बीजेपी को 75 सीटें, कांग्रेस को 115 सीटें, अन्य को 10 सीटें
ABP NEWS- बीजेपी को 56 सीटें, कांग्रेस को 142 सीटें, अन्य को 2 सीटें



calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

राजस्थान के अगले सीएम के लिए पहली पसंद?
वसुंधरा राजे- 21%
अशोक गहलोत- 32%
सचिन पायलट- 14%
बीजेपी का कोई अन्य चेहरा- 16%
कांग्रेस का कोई अन्य चेहरा- 03%
आम आदमी पार्टी- 07%

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

राजस्थान में वसुंधरा सरकार के कामकाज से जनता कितनी संतुष्ट?
हां- 27%
नहीं- 59%
कह नहीं सकते- 14%



calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

राजस्थान में किस पार्टी को कितनी सीटें?


कुल सीटें- 200


बीजेपी- 71-75
कांग्रेस- 113-117
अन्य-10-14



calenderIcon 21:18 (IST)
shareIcon

राजस्थान में किस पार्टी को कितने फीसदी वोट?


बीजेपी- 32%
कांग्रेस- 35%
अन्य- 16%
नहीं कह सकते- 17%



calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 3 चैनलों का ओपिनियन पोल


NEWS NATION- बीजेपी को 111 सीटें, कांग्रेस को 109 सीटें, अन्य को 10 सीटें
TIMES NOW- बीजेपी को 142 सीटें, कांग्रेस को 77 सीटें, अन्य को 11 सीटें
ABP NEWS- बीजेपी को 108 सीटें, कांग्रेस को 122 सीटें, अन्य को 0 सीटें

calenderIcon 21:05 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काम से कितने संतुष्ट?
हां- 46%
नहीं- 44%
नहीं कह सकते- 10%



calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश के अगले सीएम के लिए पहली पसंद?

शिवराज सिंह चौहान- 37%
ज्योतिरादित्य सिंधिया- 32%
दिग्विजय सिंह- 04%
कमलनाथ- 07%
अजय सिंह- 03%

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितने फीसदी वोट?
बीजेपी- 40%
कांग्रेस- 39%
अन्य को- 09%
नहीं कह सकते- 12%



calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में किस पार्टी को कितनी सीटें


कुल सीटें-230


बीजेपी को 109-113 के बीच सीटें मिल रही है


कांग्रेस को 107-111 के बीच


अन्य को 8-12 के बीचे सीटें मिल रही हैं।



calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ के अगले सीएम के लिए पहली पसंद?
रमन सिंह- 36%
भूपेश बघेल -19%
अजीत जोगी- 10%
आम आदमी पार्टी- 06%

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

अजीत जोगी के अलग पार्टी बनाने से कांग्रेस को फायदा या नुकसान?
फायदा- 22%
नुकसान- 60%
कह नहीं सकते-18%



calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री रमन सिंह के काम से जनता कितनी संतुष्ट?
हां- 47%
नहीं- 42%
कह नहीं सकते- 11%



calenderIcon 20:17 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितनी सीट?
कुल सीटें-90
बीजेपी- 43-47
कांग्रेस- 36-40
जेसीसी+ - 03-07
अन्य- 01-03

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में किस नेता के प्रचार का सबसे ज्यादा असर होगा?
नरेन्द्र मोदी- 41%
रमन सिंह- 17%
अजीत जोगी- 09%
राहुल गांधी- 15%



calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को कितने फीसदी वोट?
बीजेपी- 38%
कांग्रेस- 36%
जेसीसी+ - 05%
अन्य- 04%
नहीं कह सकते- 17%


calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

ओपिनियन पोल के मुताबिक इन तीनों ही राज्यों में सत्ता कहीं बीजेपी के हाथ से निकल रही है तो कहीं उसका वोट बैंक कम होता हुआ दिख रहा है.

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद हुए ABP, Times Now (ChromeDM) और Times Now (WARROOM) के ऑपिनियन पोल सत्ताधारी बीजेपी के लिए बुरी खबर लेकर आई है.