logo-image

17 को शपथ लेंगे कमलनाथ, छत्‍तीसगढ़ के सीएम पर अभी फैसला बाकी

शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद डेढ़ बजे परेड ग्राउंड में शुरू होगा, जिसमें सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.

Updated on: 15 Dec 2018, 01:10 PM

नई दिल्ली:

मध्‍य प्रदेश में कांग्रेस के राज्‍य अध्‍यक्ष कमलनाथ 17 दिसंबर को बतौर मुख्‍यमंत्री कमान संभालेंगे. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर बाद डेढ़ बजे परेड ग्राउंड में शुरू होगा, जिसमें सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले कमलनाथ ने राज्‍यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उनके साथ दिग्‍विजय सिंह, सुरेश पचौरी, दीपक बाबरिया, अजय सिंह और बड़ी संख्‍या में कमलनाथ के समर्थक मौजूद रहे.

राज्‍यपाल से मिलकर कमलनाथ राजभवन से बाहर निकल गए हैं. उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के लिए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा उनके नाम पर हामी भरने से खुशी और उनका आभार जताया. शपथ ग्रहण समारोह के जरिए कांग्रेस इस बार शक्‍ति प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. समारोह में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पंजाब के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ, पुड्डूचुरी के मुख्‍यमंत्री वी नारायणसामी, यूपीए के घटक दलों के नेता, यशवंत सिन्‍हा, अरुण शौरी आदि के भी पहुंचने की संभावना है. समारोह में राजद नेता तेजस्‍वी यादव, शरद यादव, जीतनराम मांझी, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव, बसपा अध्‍यक्ष मायावती, रालोद नेता अजीत सिंह, राकांपा नेता शरद पवार, द्रमुक नेता स्‍टालिन, कर्नाटक के सीएम कुमारस्‍वामी, आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, फारुख या उमर अब्‍दुल्‍ला आद उपस्‍थित रह सकते हैं. कमलनाथ अब तक 9 बार सांसद रह चुके हैं. उनके खिलाफ आज तक कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

दूसरी ओर, छत्‍तीसगढ़ में मुख्‍यमंत्री के नाम पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. वहां भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव के नाम पर पचड़ा फंसा हुआ है. आलाकमान ने राज्‍य के बड़े नेताओं को दिल्‍ली तलब किया है. उम्‍मीद है कि देर शाम तक कोई फैसला हो जाएगा.