logo-image

Assembly Election 2018: जानिये चुनाव नतीजों के कितने करीब थे 2013 के Exit Poll

सात दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे से इन पांच राज्‍यों के एग्‍जिट पोल भी आने शुरू हो जाएंगे.

Updated on: 06 Dec 2018, 03:02 PM

नई दिल्‍ली:

मध्‍य प्रदेश के मतदाता 28 नवंबर को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) समेत करीब 2800 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला कर चुके हैं. 28 नवंबर को सभी 230 सीटों पर चुनाव हुए और करीब 76 फीसद वोटिंग हुई. वहीं छत्‍तीसगढ़ (Exit Poll Chhattisgarh) की 90 सीटों पर दो चरणों में वोट डाले गए. मिजोरम ( Exit Poll Mizoram) में भी चुनाव हो चुके हैं. राजस्‍थान ( Exit Poll Rajsthan) और तेलंगाना ( Exit Poll Telangana) में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. सात दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे से इन पांच राज्‍यों के एग्‍जिट पोल भी आने शुरू हो जाएंगे. आइए देखें कि 2013 में तेलंगाना को छोड़ अन्‍य राज्‍यों के एग्‍जिट पोल (Exit Poll 2013) चुनाव परिणाम (Election Results ) के कितने करीब या दूर थे...

सबसे पहले बात मध्‍य प्रदेश की

मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 28 नवंबर को वोट डाले गए थे. विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं और 116 सीट पाने वाली पार्टी ही सरकार बनाएगी. वैसे तो चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे लेकिन एग्‍जिट पोल (Exit Poll 2018) 7 दिसंबर को साढ़े 5 बजे आ जाएंगे. अगर बात 2013 में हुए चुनाव के बाद एग्‍जिट पोल की करें तो ...

  • NWS-CVOTER और CVOTER-INDIA TV के एग्जिट पोल (Exit Poll 2013) नतीजों में BJP को 128, INC को 92 और दूसरी पार्टियों को 10 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी
  • TODAY'S CHANAKYA ने (Exit Poll 2013) में BJP को कहीं ज्यादा 161 सीटें, INC को 62 सीटें और दूसरी पार्टियों को 7 सीटें मिलने की संभावना जताई थी.

यह भी पढ़ें ः Madhya Pradesh Election: 4-6 के चक्कर में फंसी शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी, बचेगी या जाएगी ?

  • ABP-NIELSEN ने (Exit Poll 2013) में BJP को 138, INC को 80 और अन्य को 12 सीटें दी थीं
  • CNN-IBN ने (Exit Poll 2013) में BJP को 141, INC को 72 और अन्य को 17 सीटें मिलने की संभावना जताई थी. चुनाव के बाद आए नतीजों में सबसे नजदीकी अनुमान TODAY'S CHANAKYA का पाया गया था.

यह था मध्‍‍‍य प्रदेश का चुनाव परिणाम ः BJP ने जहां 166 सीटें हासिल की थीं वहीं INC को 57 सीटों से संतोष करना पड़ा था. BSP को 4 सीटें मिली थीं जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

अब बात राजस्‍थान की

राजस्‍थान (Rajsthan Exit Poll 2013) में वसुंधरा राजे सिंधिया (Vashundhra raje) के नेतृत्‍व वाली बीजेपी सरकार सत्‍ता में रहेगी या जाएगी, इसका फैसला 7 दिसंबर को राज्‍य की जनता करेगी. राजस्‍थान की 200 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होगा और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. राज्‍य में चुनाव के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. राजस्‍थान में बहुमत के लिए 101 सीटें जीतना जरूरी है. आइये हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2013 के चुनाव में एग्जिट पोल (Rajsthan Exit Poll 2013) में क्‍या कहा गया था और वास्‍तविक चुनाव परिणाम (Election results 2013) क्‍या रहा.

  • NWS-CVOTER के (Rajsthan Exit Poll 2013) में कहा गया था कि राजस्‍थान में भगवा परचम फहरेगा. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 130, कांग्रेस पार्टी को 48 और अन्‍य दलों को 21 सीटें मिलेंगी.
  • ABP-NIELSEN के (Rajsthan Exit Poll 2013) में भी बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया था. इस सर्वे में कहा गया कि बीजेपी को 105, कांग्रेस पार्टी को 75 और अन्‍य दलों को 20 सीटें मिलेंगी.

VIDEO : सत्ता का समीफाइनल: आखिरी दौर में पहुंचा चुनावी दौर, राजस्थान में 7 दिसंबर को होगा मतदान

  • INDIA TV-CVOTER के(Rajsthan Exit Poll 2013) में बीजेपी की सरकार बनने की भविष्‍यवाणी की गई. इंडिया टीवी-सीवोटर के (Rajsthan Exit Poll 2013) में कहा गया कि राजस्‍थान में बीजेपी को 118, कांग्रेस को 64 और अन्‍य दलों को 18 सीटें मिलेंगी.
  • ORG-INDIA TODAY द्वारा कराए गए एक अन्‍य सर्वेक्षण में कहा गया कि बीजेपी को 105, कांग्रेस को 76 और अन्‍य दलों को 19 सीटें मिलेंगी.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने किया दावा, सभी 5 राज्यों में बनेगी बीजेपी की सरकार

राजस्‍थान का चुनाव परिणाम ः बीजेपी को 163, कांग्रेस को 22, अन्‍य को17 सीटें मिलीं थीं. इस तरह बीजेपी ने एग्जिट पोल (Rajsthan Exit Poll 2013) से ज्‍यादा बेहतर प्रदर्शन किया.


पिछले 15 साल से छत्‍तीसगढ़ (Chhattisgarh Exit Poll 2018) में सत्‍ता में काबिज रमन सिंह के भाग्‍य का फैसला 11 दिसंबर को हो जाएगा. राज्‍य की 90 सीटों पर दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान हुआ था. 2013 के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग हुई है. गौरतलब है कि बहुमत के लिए 46 सीटें जरूरी हैं. विधानसभा चुनाव के बाद अब जल्‍द ही फाइनल एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे. आइये हम आपको बताते हैं कि वर्ष 2013 के चुनाव में एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll 2013)में क्‍या कहा गया था और वास्‍तविक चुनाव परिणाम क्‍या रहा.

वर्ष 2013 में एग्‍जिट पोल

  • वर्ष 2013 में NWS-CVOTER के (Chhattisgarh Exit Poll 2013)में कहा गया था कि छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को 44, कांग्रेस को 41 और 5 सीटें अन्‍य को मिलेंगी.
  • CVOTER-INDIA TV के (Chhattisgarh Exit Poll 2013) में कहा गया कि बीजेपी को 47, कांग्रेस को 40 और अन्‍य को 2 सीटें प्राप्‍त होंगी.
  • TODAY'S CHANAKYA ने (Chhattisgarh Exit Poll 2013) में दावा किया कि बीजेपी 46, कांग्रेस को 42 तथा 2 सीटें अन्‍य को मिलेंगी.
  • ABP-NIELSEN ने बताया कि बीजेपी 60, कांग्रेस 27 और 3 सीटों पर अन्‍य को जीत मिलेगी. सीएनएन-आईबीएन ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को 50, कांग्रेस को 36 तथा अन्‍य दलों को 4 सीटें मिलने जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः इनमें से कोई हो सकता है छत्‍तीसगढ़ का अगला CM, जानें क्‍या है इनकी खासियत

आपको बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में वर्ष 2013 में वास्‍तविक चुनाव परिणाम में बीजेपी को 49, कांग्रेस को 39, बीएसपी को 1 और अन्‍य को 1 सीट मिली थी.

मिजोरम का क्‍या था हाल

म‍िजोरम व‍िधानसभा चुनाव 2018 के ल‍िए सभी 40 सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अब नतीजों से पहले आने वाले एग्जिट पोल्स (Mizoram Exit Poll 2018 ) का बेसब्री से इंतजार है लेकिन देश में इस समय एक साथ पांच राज्‍यों के चुनाव हो रहे हैं. इसलिए, 7 द‍िसंबर 2018 को राजस्‍थान और तेलंगाना में व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए मतदान होने के बाद म‍िजोरम व‍िधानसभा चुनाव 2018 के एग्‍ज‍िट पोल (Mizoram Exit Poll 2018 ) आ सकेंगे. उससे पहले नजर डालते हैं पिछली बार आए एग्जिट पोल (Mizoram Exit Poll 2013 )और असल नतीजों पर...

यह भी पढ़ें ः Exit Poll: 7 दिसंबर को News Nation पर विधानसभा चुनावों का लाइव एग्जिट पोल

बता दें कि मिजोरम में कुल 40 सीटों के लिए बहुमत का आंकड़ा 21 है. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले आए राज्य के लिए केवल एक एग्जिट पोल आया था. यह पोल INDIA TV CVOTER ने किया था. इस पोल के मुताबिक INC को 19, MNF (मीजो नेशनल फ्रंट) को 14 और अन्य दलों को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था. 

नतीजे इन अनुमानों से बेहद अलग थे. बहुमत के आंकड़े से पार जाते हुए कांग्रेस ने 29 सीटें अपने नाम की थीं जबकि MNFको 6 सीटों से संतोष करना पड़ा था. हालांकि, 5 सीटें खाली रह गई थीं.