logo-image

प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के दिन तक वोटर लिस्‍ट में जुड़वा सकते हैं नाम

अगर आप अब तक अपना मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवा पाएं हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है.

Updated on: 20 Oct 2018, 03:28 PM

नई दिल्ली:

अगर आप अब तक अपना मतदाता पहचान पत्र नहीं बनवा पाएं हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है. वोटर लिस्ट में आपको नाम जुड़वाने का मौका प्रत्याशी के नामांकन दाखिल करने के दिन तक मिलेगा.हालांकि चुनाव आयोग नए नाम जोडऩे की पहल अपनी ओर से नहीं करेगा.

अगर आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना है तो आप घर बैठे जुड़वा सकते हैं और अपना मतदाता पहचान पत्र बनवा सकते हैं. इसके लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहयता ले सकते हैं. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

www.nvsp.in/forms/forms/form6

लिंक पर क्लिक करते ही प्रारूप 6 नाम से फॉर्म मिलेगा.इसमें अपना राज्य, विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र और जिला का नाम भरें.इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भरें और उससे सम्बंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें.न केवल आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जायेगा बल्कि आपका वोटर कार्ड आपके घर पहुंच जायेगा.