logo-image

पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता !

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. सूत्रों की मानें तो पार्टी विरोधी कार्यों की वजह से सत्यव्रत चतुर्वेदी के खिलाफ कदम उठाया गया है.

Updated on: 19 Nov 2018, 04:38 PM

नई दिल्ली:

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी को पार्टी ने निलंबित कर दिया है. सूत्रों की मानें तो पार्टी विरोधी कार्यों की वजह से सत्यव्रत चतुर्वेदी के खिलाफ कदम उठाया गया है. चतुर्वेदी पर समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार करने का आरोप लगा है. 

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी अपने बेटे नितिन के लिए समाजवादी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें सम्मान नहीं दिया.

अब जब मैं अपने बेटे के लिए समाजवादी पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहा हूं तो मुझे कांग्रेस का स्टार प्रचारक बना रहे हैं. कांग्रेस आलाकमान को अपनी गिरेबान में झांक मेरे ऊपर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बेटे के लिए में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मंच भी साझा करूंगा.

और पढ़ें: दिग्‍विजय सिंह ने दिया PM को चैलेंज, कहा- गिरफ्तार करके दिखाएं, RSS और BJP मेरे से घबराती है

बता दें कि सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.