logo-image

कबड्डी विश्व कप: ईरान ने कड़े मुकाबले में केन्या को दी शिकस्त

दूसरे हाफ में ईरान ने अपने खाते में 13 अंक जोड़े। वहीं केन्या ने दूसरे हाफ में 14 अंक जमा किए। केन्या की इस विश्व कप में दो मैचों में यह पहली हार है।

Updated on: 11 Oct 2016, 09:35 PM

नई दिल्ली:

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही ईरान ने कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने तीसरे ग्रुप मैच में केन्या को हरा कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-बी के इस मैच में ईरान ने केन्या को कड़े मुकाबले में 33-28 से हराया।

अपने पहले मुकाबले में ही 50 का आंकड़ा पार करने वाली ईरान की हालांकि केन्या ने कड़ी परीक्षा ली और दूसरे हाफ में अपने शानदार प्रदर्शन से ईरान के खिलाड़ियों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी।

पहले हाफ की समाप्ति के बाद ईरान ने 19-10 से बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में लग रहा था कि ईरान एक बार फिर बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा, लेकिन केन्याई खिलाड़ियों ने जीत के अंतर को कम कर दिया।

दूसरे हाफ में ईरान ने अपने खाते में 13 अंक जोड़े। वहीं केन्या ने दूसरे हाफ में 14 अंक जमा किए। केन्या की इस विश्व कप में दो मैचों में यह पहली हार है।

ईरान के लिए अबुलफजी मगसूदलू ने सर्वाधिक पांच अंक बटोरे। वहीं कार्यवाहक कप्तान फाजेल अत्राचर्ली ने भी पांच अंक बटोरे।

केन्या की तरफ से कप्तान डेविड मोसामबायी ने सर्वाधिक सात अंक हासिल किए जिसमें एक सुपर टैकल शामिल है।

इस जीत के बाद ईरान के तीन मैचों में 15 अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर मजबूत स्थित में पहुंचा गया है। वहीं केन्या के एक जीत और एक हार के बाद छह अंक है और वह दूसरे स्थान पर है।