logo-image

कबड्डी वर्ल्ड कप 2016: इंग्लैंड को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 में भारत और इंग्लैंड को 69-18 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाईनल में जगह बना ली है।

Updated on: 18 Oct 2016, 11:00 PM

नई दिल्ली:

गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 में भारत ने इंग्लैंड को 69-18 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

ये भारत ग्रुप 'ए' में आखिरी मैच था। भारत इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 में से 4 मैच जीत चुका है।

भारत के लिए आज परदीप नरवाल ने 13 अंक हांसिल किए तो वहीं अजय ठाकुर के नाम 11 अंक रहे। सुरजीत नाम 6 अंक लिए तो नितिन तोमर ने 7 और राहुल चौधरी ने 5 अंक हासिल किया। संदीप नरवाल ने भी मैच में 7 और सुरेंदर नाडा ने 3 अंक हासिल

भारत का सामना अब सेमीफाइनल में थाईलैंड या ईरान से होगा। भारत को सेमीफाइनल में बहुत सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि थाईलैंड या ईरान दोनों ही टीम मजबूत है।