logo-image

UPSC NDA/NA 2019 Results: यूपीएससी एनडीए/एनए का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक

सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

Updated on: 22 Jun 2019, 06:21 AM

highlights

  • यूपीएससी एनडीए/एनए का रिजल्ट हुआ डिक्लेयर.
  • शार्ट लिस्टेड कैंडिडेट्स को joinindianarmy.nic.in पर करना होगा रजिस्ट्रेशन.
  • मेल पर साक्षात्कार और केंद्र की मिलेगी जानकारी.

नई दिल्ली:

UPSC NDA / NA 2019 Results Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (I) का परिणाम घोषित कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा में आवेदन किया है और परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

एनडीए और एनए में प्रवेश के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट joinindianarmy.nic.in  पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

यह भी पढ़ें: UPSC: यूपीएससी में सहायक निदेशक के पदों पर वैकेंसी, 7वें वेतन आयोग के मुताबिक मिलेगी सैलरी

सफलतापूर्वक और शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को एसएसबी साक्षात्कार के चयन केंद्र और तिथियां आवंटित की जाएंगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर सूचित किया जाएगा.

ऐसे करें चेक- Steps to check the UPSC NDA/NA Result 2019:
Step 1: Union Public Service Commission (UPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें.
Step 2: Homepage पर UPSC ND/NA result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: आपको एक नए पेज पर यहां से रिडायरेक्ट किया जाएगा.
Step 4: आपके सामने एक PDF आएगा उसे Download करें.

Direct Link to download UPSC NDA/NA Results 2019

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2019: रेलवे में 992 पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं Apply

सभी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे एसएसबी साक्षात्कार के समय सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) को अपनी उम्र और शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें. उम्मीदवारों को मूल प्रमाणपत्रों में से कोई भी एक के लिए भेजने के लिए नहीं माना जाता है. अन्य किसी भी जानकारी के लिए, उम्मीदवार इस नंबर, 011-23385271 / 011-23381125 / 011-23098543 पर 10:00 से 5:00 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं. उसी की परीक्षा 21 अप्रैल को एनडीए की नौसेना, सेना और वायु सेना के विंग में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी.