logo-image

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने जारी किया UP Police Answer Key 2019, 27 और 28 फरवरी को होनी है परीक्षाएं

पासवर्ड में उम्मीदवारों को अपनी जन्मतिथि डालनी होगी. उत्तर पुस्तिका से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत दर्ज कराने की आखिरी तारीख और अन्य सभी जानकारियां यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद ही मालूम चलेगी.

Updated on: 04 Feb 2019, 04:51 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB- Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) ने यूपी पुलिस उत्तर पुस्तिका 2019 (UP Police answer key 2019) जारी कर दिया है. बता दें कि UPPRPB द्वारा जारी की गई उत्तर पुस्तिका 27 और 28 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं में शामिल हो रहे उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है. अतः ये उत्तर पुस्तिका हर किसी को नहीं मिल पाएगी. UPPRPB की उत्तर पुस्तिका केवल उन लोगों को ही मिलेगी, जिन्होंने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के इस शहर में मुस्लिमों से 4 गुना ज्यादा है हिंदुओं की आबादी, धूमधाम से मनाई जाती है होली-दीपावली

आंसर की प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को 'इस लिंक पर क्लिक करना होगा', जिसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा. बता दें कि पासवर्ड में उम्मीदवारों को अपनी जन्मतिथि डालनी होगी. उत्तर पुस्तिका से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत दर्ज कराने की आखिरी तारीख और अन्य सभी जानकारियां यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद ही मालूम चलेगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में 49,568 पदों के लिए आवेदन मांगे थे. परीक्षाएं होने के बाद रिजल्ट जारी करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने में ही नतीजों की भी घोषणा कर दी जाएगी.