logo-image

UPPCL Technician Recruitment 2019: 10वीं पास को इस जॉब में मिल रही है 86,400 रुपये सैलरी, यहां से करें अप्लाई

उम्मीदवार 2 अप्रैल से 5 मई, 2019 तक एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षा मई 2019 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी.

Updated on: 04 Apr 2019, 04:14 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) में तकनीशियन (लाइन) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 30 अप्रैल, 2019 को समाप्त होगी. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 2 अप्रैल से 5 मई, 2019 तक एग्जाम फीस जमा कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षा मई 2019 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: CHSL 2019 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट करीब, इस Direct Link से करें Apply

उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा जो सीबीटी (Computer Based Test) प्रारूप में आयोजित किया जाएगा और उसके बाद एक कौशल परीक्षा (Skill Test) होगी, जिसके बाद एक अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया से कुल 4,102 रिक्तियां भरी जानी हैं. चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 27,200 रुपये से 86,100 रुपये तक मिलेगा.

UPPCL लाइन तकनीशियन भर्ती 2019: रिक्ति विवरण (UPPCL Recruitment Details)
कुल Total Vacancy: 4102
अनारक्षित श्रेणी (Unreserved Catagory) - 2052
ओबीसी (OBC) - 1107
SC - 8861
ST - 82

यह भी पढ़ें: TS Board Inter Result: तेलंगाना बोर्ड के Inter First Year और Final Year का रिजल्ट आएगा इस डेट को, यहां से करें रिजल्ट चेक, bie.telangana.gov.in

UPPCL तकनीशियन भर्ती 2019: पात्रता (UPPCL Recruitment Eligibility)

शिक्षा: (Educational Qualification) 

उम्मीदवारों को कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और नौकरी के लिए पात्र होने के लिए आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए

आयु: (Age)

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2019 को कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष है।

UPPCL तकनीशियन भर्ती 2019: आवेदन कैसे करें (How to Apply for this vacancy)
Step 1: UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर विजिट करें.
Step 2: होमपेज पर, मुख्य टैब के नीचे recruitment रिक्ति / भर्ती पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2019: कल जारी हो सकता है बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां से करें स्कोरकार्ड चेक

Step 3: तकनीशियन (लाइन) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
Step 4: 'News registration' पर क्लिक करें
Step 5: व्यक्तिगत विवरण का उपयोग करके Registration करें
Step 6: लॉग-इन करने के लिए Registered ID का उपयोग करें
Step 7: फ़ॉर्म भरें, documents अपलोड करें
Step 8: payment करें.

UPPCL तकनीशियन भर्ती 2019: शुल्क (Exam Fee)
उम्मीदवारों को 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, शुल्क 700 रुपये है.