logo-image

SBI PO Recruitment 2019: SBI में 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पोस्ट पर वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई

SBI PO Recruitment 2019 के लिए अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. छात्र इस लिंक से करके सीधे अप्लाई कर सकते हैं.

Updated on: 09 Apr 2019, 09:53 AM

नई दिल्ली:

SBI PO Recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (Probationary Officer) के पोस्ट पर 2000 वैकेंट पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 22 अप्रैल 2019 तक इन पोस्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा के लिए फीस डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card), नेट बैंकिंग (Net Banking) के माध्यम से दी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: ONGC Recruitment 2019: GATE Score से 785 पदों के लिए करें अप्लाई

पोस्ट की कुल संख्या (Total Number of Post)
2000
कैटेगरी के अनुसार पद (Post Detail Catagory wise)


SBI PO Direct Registration/Application Link - Click Here

योग्यता (Eligibility)
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए.
उम्र सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार की उम्र 1 अप्रैल 2019 को कम से कम 21 साल का और अधिकतम 30 साल तक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: IDBI Recruitment 2019: IDBI में Assistant Manager और SO पोस्ट के लिए यहां करें Apply

उम्र सीमा मे छूट (Relaxation in age)
उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
परीक्षा की फीस (Exam Fee)
General और OBC उम्मीदवारों को परीक्षा की फीस 700 रुपये जबकि SC/ST/PH उम्मीदवारों को 125 रुपये परीक्षा फीस के रुप में देने होंगे.
ऐसे करें अप्लाई (How to Apply for Sbi PO vacancy)
Step #1. SBI की ऑफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर विजिट करें.
Step #2. SBI की वेबसाइट पर सबसे नीचे Scroll Down करके जाएं.
Step #3. Current openings के पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: Jammu University Result 2018: BA, B.Sc, B.Com के साथ कई विषयों के रिजल्ट हुए डिक्लेयर, यहां से करें चेक

Step #4. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
Step #5. 'RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS IN STATE BANK OF INDIA' के लिंक पर क्लिक करें.
Step #6. इसके बाद Apply Online पर क्लिक करें.
Step #7. 'Click Here for New Registration' पर क्लिक करें.
Step #8. 'Important Points to be noted' को पढ़कर Continue करें.

Download SBI PO Recruitment 2019 Official Notification - Click Here

Step #9. इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा.
Step #10. फार्म भरकर, पेंमेंट कर दें.