logo-image

RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे में आई 1 लाख से ज्यादा भर्तियां, यहां करें अप्लाई

Group D के लिए आवेदन करने के लिए 500 रुपये का फीस देना होगा. हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा (Computer Based Test) में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे.

Updated on: 12 Mar 2019, 08:32 PM

नई दिल्ली:

Railway Recruitment Cell - RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने Group D की 1,03,769 भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जबकि एग्जाम फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 अप्रैल है.

योग्यता 

Group D एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए आपको 10वीं पास या (ITI) कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.

रिजर्वेशन

OBC के लिए 3 वर्ष और SC, ST कैटेगरी के लिए 5 वर्ष आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के चलते इन परीक्षाओं की तारीखें हुई चेंज, यहां करें चेक

एग्जाम फीस

Group D के लिए आवेदन करने के लिए 500 रुपये का फीस देना होगा. हालांकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा (Computer Based Test) में आप बैठते हैं तो 400 रुपये रिफंड कर दिए जाएंगे.

कैसे भरें फीस

आपको ऑनलाइन फीस (Net Banking/ Credit Card/ Debit Card/UPI) जमा करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल, एसबीआई चालान / पोस्ट ऑफिस चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है. SC, ST, महिला, PWD, अल्पसंख्यक व आर्थिक रूप से पिछले वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 250 रुपये देने होंगे.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए 18 से 33 आयु के लोग आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Admission Alert: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में UG और PG में एडमिशन शुरु, यहां करें अप्लाई

रेलवे में एक लाख पदों पर आवदेन के लिए डायरेक्ट लिंक

इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की इन क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाकर Group D के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Central Railway: www.rrcer.com
North Western Railway: www.nwr.indianrailways.gov.in
Eastern Railway: www.rrcer.com
Southern Railway: www.rrcmas.in
East Central Railway: www.rrcecr.gov.in
South Central Railway: www.scr.indianrailways.gov.in
East Coast Railway: www.rrcecor.org
South Eastern Railway: www.ser.indianrailways.gov.in
Northern Railway: www.rrcnr.org
South East Central Railway: www.secr.indianrailways.gov.in
North Central Railway: www.rrcald.org
South Western Railway: www.rrchubli.in
North Eastern Railway: www.ner.indianrailways.gov.in
Western Railway: www.rrc-wr.com
Northeast Frontier Railway: www.nfr.indianrailways.gov.in
West Central Railway: www.wcr.indianrailways.gov.in