logo-image

RRB alp result 2018: जारी हुआ आरआरबी ग्रुप सी का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

भारतीय रेलवे बोर्ड ग्रुप सी आरआरबी (RRB Group C) ने एएलपी और टेक्नीशियन का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Updated on: 03 Nov 2018, 12:09 PM

नई दिल्ली:

भारतीय रेलवे बोर्ड ग्रुप सी आरआरबी (RRB Group C) ने एएलपी और टेक्नीशियन का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना परिणाम अपने रीजन की आरआरबी की ऑफिशियव वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. ग्रुप सी के 64,371 पदों के लिए परिक्षा 9 अगस्त और 4 सितंबर को आयोजित की गई थी.  आरआरबी के इन पदों पर भर्ती के लिए करीब 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

जो उम्मीदवार सीबीटी के इस पहले चरण को पास कर लेंगे, वो ही आरआरबी एएलपी टेक्निशन दूसरे चरण के सीबीटी एग्जाम में बैठ सकते है. एएलपी, टेक्निशन दूसरे चरण सीबीटी का आयोजन 12 से 14 दिसंबर, 2018 तक होगा.

बता दें कि 30 अक्टूबर को जारी किए गए सर्कुलर में रेलवे ने कहा था कि 5 नवंबर और उससे पहले दूसरे स्टेज सीबीटी के लिए फाइनल किए गए उम्मीदवारों की सूची प्रत्येक आरआरबी में मेरिट के हिसाब से जारी कर दी जाएगी.

रेलवे के सर्कुलर के मुताबिक सेकंड स्टेज CBT 19 नवंबर से शुरू होने की उम्मीद जताई गई थी. इसके अलावा विभिन्न एग्जाम ट्रेड से जुड़ा सिलेबस आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार लगातार अपडेट पाने के लिए नियमित तौर पर आरआरबी की वेबसाइट को चेक करते रहें.