logo-image

Odisha OPSC Recruitment 2018: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने 500 पदों पर निकाली भर्ती, जानें आवेदन से जुड़ी बातें

गृह विभाग के अंदर ओडिशा सचिवालय सेवा के ग्रुप बी में इस पद के लिए आवेदन जल्द शुरू होंगे.

Updated on: 20 Sep 2018, 08:07 AM

नई दिल्ली:

ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission ) ने असिस्टेंट सेक्शन अफसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. गृह विभाग के अंदर ओडिशा सचिवालय सेवा के ग्रुप B में इस पद के लिए आवेदन जल्द शुरू होंगे. इस पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी. उम्मीदवार opsconline.gov.in वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे. नोटिफिकेशन में 500 असिस्टेंट सेक्शन अफसर की भर्ती निकाली है. उम्मीदवारों को 9,300 से 34,800 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. इसके साथ हर महीने 4,200 रुपये का एडीश्नल ग्रेड पे दिया जाएगा.

कुल पद: 500 पद
पद का नाम: असिस्टेंट सेक्शन अफसर

पद के लिए वैकेंसी

सामान्य वर्ग के लिए: 266
SEBC:के लिए: 87
SC वर्ग के लिए : 75
ST: वर्ग के लिए:72

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.


आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए 21 साल की उम्र होनी चाहिए.

फीस- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

कैसे करें अप्लाई

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाईट opsc.gov.in on पर या 9 नवंबर से पहले अप्लाई कर सकते है. लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण के आधार पर उम्मीदवारों को चुना जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान-
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 10 अक्टूबर, 2018
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 9 नवंबर, 2018
आवेदन शुल्क की प्राप्ति: 13 नवंबर, 2018
लिखित परीक्षा: 23 दिसंबर, 2018