logo-image

UP Police में निकली 3638 वैकेंसी, 12वीं पास को मिलेगी 70 हजार रुपये तक सेलरी, यहां करें अप्लाई

आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. आवेदक की उम्र 18 साल से 22 साल के बीच होनी चाहिए.

Updated on: 20 Jan 2019, 03:16 PM

लखनऊ:

12वीं पास लोगों के लिए यूपी पुलिस के साथ काम करने का सुनहरा अवसर है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने जेल वार्डर पद के लिए 3638 आवेदन मांगे हैं, जिनमें से 3012 पद पर पुरुषों की भर्ती होगी तो वहीं बाकी के बचे 626 पदों पर महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कुछ नियम और शर्तें रखी गई हैं, जो इस प्रकार है-

आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो. आवेदक की उम्र 18 साल से 22 साल के बीच होनी चाहिए. नियुक्ति होने के बाद आपको पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी स्थान पर नियुक्त किया जा सकता है. इन पदों पर सेलरी 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच होगी.

ये भी पढ़ें- JNU में 12वीं पास लोगों के लिए निकली बंपर वैकेंसी, 1 लाख 12 हजार रुपये तक मिलेगी सेलरी

आवेदन करने की तारीख 18 जनवरी से 9 फरवरी तक निर्धारित की गई है. उम्मीदवार को आवेदन की फीस के तौर पर 400 रुपये चुकाने होंगे. आवेदन करने के लिए आपको उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा. जहां आप यूपी पुलिस में जेल वार्डर पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.