logo-image

बेरोजगार युवाओं को CM योगी आदित्यनाथ ने दी बड़ी खुशखबरी, पुलिस में होगी 50,000 से अधिक भर्तियां

उत्तर प्रदेश के युवाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं. योगी सरकार यूपी पुलिस (UP Police) में बंपर भर्तियां निकालने जा रही है.

Updated on: 02 Sep 2019, 04:46 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के युवाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं. सरकारी नौकरी (Government Job) तलाश रहे युवाओं को वर्दी की नौकरी मिलने जा रही है. योगी सरकार यूपी पुलिस (UP Police) में बंपर भर्तियां निकालने जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कालपी में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन करते हुए इसकी घोषणा की.

भर्ती के बाबत मुख्यमंत्री कार्यालय उत्तर प्रदेश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सीएमओ ने लिखा, 'विगत दो-ढाई वर्ष के दौरान यूपी सरकार ने 75,000 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती की है. लगभग 50,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया अभी भी चल रही है, लेकिन कोई भी यह नहीं कह सकता कि पुलिस भर्ती के नाम पर किसी ने उससे पैसे मांगे हैं.'

इसके साथ ही ट्वीट में कहा, 'आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल करके यूपी पुलिस पहले से बेहतर ढंग से कार्य कर रही है. कुंभ मेला हो, प्रवासी भारतीय सम्मेलन हो या लोकसभा के चुनाव सब शांतिपूर्ण ढंग से पूरे हुए हैं. इन आयोजनों में पुलिस की भूमिका को देश और दुनिया मे सराहा गया. हमें ऐसी पुलिस की ही जरूरत है.'

इसे भी पढ़ें:भारत के आगे झुका पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव से सीक्रेट जगह पर मिले डिप्टी हाई कमिश्नर अहलूवालिया

कालपी में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल का उद्घाटन करने के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने का प्रयास कर रही है. जनसमस्याओं के निस्तारण व लोगों में विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस को अभी और भी बदलाव लाने की जरूरत है.