logo-image

UPTET 2018 आॅनलाइन आवेदन की तारीख 7अक्टूबर तक बढ़ी

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर कर दी गयी है जबकि भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तारीख नौ अक्टूबर शाम छह बजे तक होगी.

Updated on: 05 Oct 2018, 09:31 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी गई है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने गुरूवार को यहां इसकी जानकारी दी. प्रवक्ता ने बताया कि आवेदन पत्र के लिए आनलाइन पंजीकरण सात अक्टूबर शाम छह बजे तक होगा.

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख आठ अक्टूबर कर दी गयी है जबकि भरा हुआ आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तारीख नौ अक्टूबर शाम छह बजे तक होगी.

पहले गुरुवार शाम छह बजे तक ही इसका पंजीकरण होना था.

उन्होंने कहा कि शुरुआत में वेबसाइट में आई तकनीकी समस्या के चलते उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पा रहे थे. अब आवेदन तारीख बढ़ने से हज़ारों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी.