logo-image

UPTET 2018: 95,445 शिक्षक भर्ती के लिए शेड्यूल जारी, इस तारीख से भरे फॉर्म

UPTET 2018 Notification: उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर लगभग 95,445 शिक्षकों की भर्ती (UP shikshak bharti) प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।

Updated on: 01 Sep 2018, 04:28 PM

नई दिल्ली:

UPTET 2018 Notification: उत्तर प्रदेश सरकार एक बार फिर लगभग 95,445 शिक्षकों की भर्ती (UP shikshak bharti) प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। यूपीटेट अध्यापक पात्रता परीक्षा 2018 के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

महत्वपूर्ण तारीख:-

  • 17 सितंबर 2018 से फॉर्म भरा जाएगा।
  • फार्म भरने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2018 है।
  • पेमेंट की आखिरी डेट 4 अक्टूबर 2018 है।
  • 5 अक्टूबर को लेट फाइन के साथ फॉर्म भरने की अंतिम तारीख।
  • अक्टूबर के पहले सप्ताह में फॉर्म कर सकते हैं डाउनलोड
  • UPTET का एग्जाम 20 नवंबर 2018 को होगा।

और पढ़ें : प्रशिक्षित शिक्षकों के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 12 सितबंर से शुरू होगी प्रक्रिया

एप्लीकेशन फीस :-

  • जनरल/ओबीसी: उम्मीदवारों को 400 रुपए फीस जमा करनी होगी।
  • एससी, एसटी/ दिव्यांग कैटेगरी: 200 रुपए फीस जमा करानी होगी।
  • UPTET Official वेबसाइट पर जाकर एप्लाइ कर सकते हैं।

बता दें कि 68,500 पदों के लिए भर्ती परीक्षा के बाद अब यह एक ही साल में दूसरी बार है जब इतनी बड़ी संख्या में भर्ती परीक्षा निकाली गई है। सरकार 2019 लोकसभा चुनावों से पहले इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहती है, ताकि इसका सीधा लाभ उसे चुनावों में मिल सके। राज्य में पिछले कुछ समय से शिक्षक भर्ती को लेकर राज्य सरकार पर दबाव बन रहा था। वहीं 68,500 पदों पर निकाली गई परीक्षा में 41,555 उम्मीदवार ही सफल हो पाए थे। जिसके बाद सरकार पर नई शिक्षक भर्ती निकलने का और ज्यादा दबाव बनने लगा है।

और पढ़ें : यूपी: 3700 पीएचडी होल्डर ने किया चपरासी की नौकरी के लिए आवेदन