logo-image

UPSC EXAM 2019: IAS और IFS के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज, इस लिंक पर क्लिक कर भरें फार्म

नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप रजिस्ट्रेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

Updated on: 18 Mar 2019, 07:59 AM

नई दिल्ली:

UPSC EXAM 2019: Union Public Service Commission के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी दिन है. जो उम्मीदवार IAS, IPS, IFS, IRS बनने का सपना देख रहे हैं वो आज ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों की संख्या - IAS में पदों की संख्या 896 है जबकि IFS में पदों की संख्या 90 है.
शैक्षणिक योग्यता : IAS के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जबकि IFS के लिए पशुपालन एवं पशुचिकित्सा विज्ञान (Animal husbandry and veterinary science), Botany (वनस्पति विज्ञान), Chemistry (रसायन विज्ञान), geology (भूगर्भशास्त्र), Mathematics (गणित), Physics (भौतिक विज्ञान), Statistics and Zoology (सांख्यिकी एवं जीवविज्ञान), Agriculture (कृषि विज्ञान) या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
परीक्षा शुल्क - General / OBC के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये और SC/ST एवं महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. परीक्षा का शुल्क ऑनलाइन, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से दिया जा सकता है.
उम्र सीमा - 1 सितंबर, 2019 को उम्मीदवार की उम्र 21 से 32 वर्ष तक होनी चाहिए. उम्मीदवारों को नियम के मुताबिक उम्र में छू्ट दी जाएगी.

डायरेक्ट फार्म भरने के लिए लिंक्स

CLICK HERE - APPLY FOR IAS PRE (PART-1 REGISTRATION)

CLICK HEREAPPLY FOR IFS PRE (PART-1 REGISTRATION)

ऐसे करें अप्लाई
Step -1- upsc.gov.in पर विजिट करें.

Step -2- Civil Services (Preliminary) Examination, 2019 पर क्लिक करें. आपके सामने नया विंडो खुलेगा जिसपर Download Notification लिखकर आएगा.

Step -3- नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें.

Step -4- नोटिफिकेशन में HOW TO APPLY में दिये गए लिंक पर क्लिक करें https://upsconline.nic.in पर क्लिक करें.

Step -5- आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी. ONLINE APPLICATION FOR VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC पर क्लिक करें.

Step -6- Part-I Registration पर क्लिक करें .

आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन का फार्म खुल जाएगा. उसमें मांगी गई डिटेल्स भर कर Continue पर क्लिक करें.


Step -7- इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी मिल जाएगी जिसकी सहायता से आप Part-II Registration कर सकेंगे.


नोट- ये स्टेप्स सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए बताया गया है. Indian Forest Service (Preliminary) Examination, 2019 के लिए भी इसी तरह के स्टेप्स फॉलो कर फार्म भरा जा सकता है.