logo-image

UPSC IES ISS Admit Card 2019: यूपीएससी ने जारी किए आईईएस और आईएसएस के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

UPSC IES ISS Admit Card 2019: यूपीएससी ने जारी किए आईईएस और आईएसएस की 32-32 वैकेंसियां हैं.

Updated on: 12 Jun 2019, 06:31 AM

highlights

  • इंडियन इकोनॉमिक सर्विस Admit card जारी.
  • इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस Admit card जारी.
  • डायरेक्ट लिंक से करें Admit Card Download.

नई दिल्ली:

UPSC IES ISS Admit Card 2019: यूपीएससी (Union Public Service Commission-UPSE) ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (Indian Economic Service-IES) और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (Indian Statistical Service-ISS) के एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी कर दिया है. कैंडिडेट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी के IES और ISS के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू हुआ था. इन पोस्ट पर अप्लाई और पेमेंट करने की अंतिम तारीख 16 अप्रैल 2019 थी.

पदों की संख्या
इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (Indian Economic Service-IES) में पदों की संख्या-32
इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (Indian Statistical Service-ISS)में पदों की संख्या-32

यह भी पढ़ें: Indian Post GDS Recruitment 2019: इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट में निकली बंपर भर्तियां, आज ही करें अप्लाई

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड (Steps to download UPSC IES ISS Admit Card)
Step-1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें.
Step-2- e-Admit Cards for VARIOUS EXAMINATIONS OF UPSC के लिंक पर क्लिक करें.
Step-3- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा.
Step-4- यहां आप ISS OR IFS में से किसी एक लिंक पर चेक करें.
Step-5- अपनी details भरें और फाइनल सबमिट करें.
Step-6- आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाए तो उसे प्रिंट कर लें.

Direct Link to download IES, ISS Admit Card