logo-image

UPSC Civil Services 2019: परीक्षा की तारीखों का टाइम टेबल जारी, नोट कर लें जरूरी जानकारी, ऐसे करें चेक

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी ने साल 2019 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Updated on: 22 Sep 2018, 01:28 PM

नई दिल्ली:

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी (UPSC Civil Services) ने साल 2019 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.इन पर जारी एग्जाम कैलेंडर में प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के बारे में जानकारी दी गयी है. यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा दो जून को होगी वहीं मेंस की परीक्षा अगले साल 20 सितम्बर को आयोजित होगी. इसके साथ ही बोर्ड ने C.D.S. Examination (I), CISF AC(EXE) LDCE-2019, N.D.A. & N.A. और अन्य परीक्षाओं के बारे में वेबसाइट पर जानकारी दी है.

और पढ़ें: एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर iPhone XS और XS Max के प्री-आर्डर शुरू, वेबसाईट पर ऐसे करें बुकिंग

इन तारीखों का रखें ख्याल 

  • सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा: जून 2, 2019
  • सिविल सेवा मुख्य परीक्षा: जून 20, 2019
  • इंजीनियरिंग सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा: जनवरी 6, 2019
  • CDS परीक्षा: फरवरी 3, 2019
  • CISF AC (EXE) LDCE परीक्षा: मार्च 3, 2019
  • NDA और NA परीक्षा: अप्रैल 21, 2019
  • IES/ ISS परीक्षा: जून 28, 2019