logo-image

SBI SO recruitment 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में निकली ये भर्ती, आज ही करें अप्लाई

आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण और फीस के भुगतान की प्रक्रिया 2 जून, 2019 को समाप्त हो रही है.

Updated on: 02 Jun 2019, 06:26 AM

highlights

  • ऑनलाइन पंजीकरण और फीस के भुगतान की प्रक्रिया 2 जून, 2019 को समाप्त हो रही है.
  • इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 रिक्तियां भरी जानी हैं.
  • SBI SO recruitment 2019: How to apply?

नई दिल्ली:

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India-SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (Specialist Cadre Officers-SO) के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण और फीस के भुगतान की प्रक्रिया 2 जून, 2019 को समाप्त हो रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 19 रिक्तियां भरी जानी हैं. प्रस्ताव के पदों में महाप्रबंधक (आईटी-रणनीति, वास्तुकला और योजना), उप महाप्रबंधक (परिसंपत्ति देयता प्रबंधन), उप महाप्रबंधक (उद्यम और प्रौद्योगिकी वास्तुकला), सहायक महाप्रबंधक (उद्यम और प्रौद्योगिकी वास्तुकला), प्रमुख शामिल हैं मैनेजर (इन्फ्रास्ट्रक्चर आर्किटेक्ट), चीफ मैनेजर (एप्लीकेशन आर्किटेक्ट), चीफ मैनेजर (बिजनेस आर्किटेक्ट), मैनेजर (सिक्योरिटी आर्किटेक्ट), डेटा आर्किटेक्ट और डेटा ट्रांसलेटर. पोस्टिंग की जगह मुंबई या नवी मुंबई होने की संभावना है.

आयु (Age)

एक महाप्रबंधक (आईटी-रणनीति, वास्तुकला और योजना) के पद के लिए आवेदक की आयु 50 वर्ष से कम होनी चाहिए. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना 31 मार्च को की जाएगी. उप महाप्रबंधक (एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट) के पद के लिए, उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए. इस पद के लिए, आयु की गणना 1 अप्रैल, 2019 को की जाएगी.

यह भी पढ़ें: High Paying Jobs: यहां है Social Media Manager की पोस्ट पर वैकेंसी, Salary 26 लाख रुपए

Qualification/Education शिक्षा

महाप्रबंधक (आईटी-रणनीति, वास्तुकला और योजना) के पद के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम B.E./B.Tech/MCA किया होना चाहिए. एमबीए और TOGAF प्रमाणन को अतिरिक्त योग्यता के रूप में पसंद किया जाएगा. उप महाप्रबंधक (एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट) के पद के लिए, वित्त में एमबीए या समकक्ष / चार्टर्ड एकाउंटेंट और एफआरएम प्रमाणन और या सीएफए को प्राथमिकता दी जाएगी.

Work Experience- कार्य अनुभव

महाप्रबंधक (आईटी-स्ट्रेटेजी, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग) के पद के लिए, आईटी क्षेत्र में 30,2019 को, न्यूनतम 18 साल के अनुभव के साथ न्यूनतम योग्यता आवश्यक है, जो कि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट बैकग्राउंड के साथ है. उप महाप्रबंधक (एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट) के पद के लिए, बैंकों / वित्तीय संस्थानों, एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट, ट्रेजरी मैनेजमेंट और रिस्क के क्षेत्रों में नियामक निकायों के साथ, अप्रैल 1,2019 तक 15 साल की पद योग्यता का न्यूनतम कार्य अनुभव. प्रबंधन की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस हेडक्वार्टर के सामने तैनात किया 'राफेल लड़ाकू विमान', पढ़ें पूरी खबर

SBI SO recruitment 2019: How to apply?
Step 1: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें- sbi.co.in

Step 2:  ‘careers’ के टैब पर क्लिक करें

Step 3: ‘apply online’ पर ‘recruitment of specialist cadre officers’ पर  ‘latest announcements’ जाएं

Step 4:  ‘new registrations’ पर क्लिक करें.

Step 5: Fill in details and register

Step 6: Use registration number to log-in

Step 7: Fill form, upload documents

Step 8: Make payment


SBI SO भर्ती 2019: FEE

उम्मीदवारों को 750 रुपये की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करना होगा. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, 125 रुपये है.

SBI SO भर्ती 2019: Salary

महाप्रबंधक (आईटी-रणनीति, वास्तुकला और योजना) के पद के लिए, उम्मीदवारों को लगभग 45.7 लाख रुपये का सीटीसी मिलेगा. उप महाप्रबंधक (एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट) पद के लिए उम्मीदवारों को सालाना 41.54 लाख रुपये का सीटीसी मिलेगा.