logo-image

RRB JE Result 2019: आज जारी हो सकता है जूनियर इंजीनियर एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

हालांकि अभी तक रेलवे द्वारा रिजल्ट से संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.

Updated on: 09 Aug 2019, 12:56 PM

highlights

  • RRB की ओर से आज जारी हो सकता जूनियर इंजीनियर परीक्षा का परिणाम. 
  • इस भर्ती परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
  • रेलवे द्वारा 13,487 पदों पर भर्ती होनी है.

नई दिल्ली:

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) कभी भी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (RRB JE Result) घोषित कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) अगस्त के पहले सप्ताह में रिजल्ट (RRB CBT 1 Result 2019) घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में आज सप्ताह का आखिरी दिन है. हालांकि अभी तक रेलवे द्वारा रिजल्ट से संबंधित कोई नोटिफिकेशन (Notofication for RRB JE Exam Result 2019) जारी नहीं किया गया है.
बता दें कि रेलवे द्वारा जूनियर इंजीनियर, सूचना प्रौद्योगिकी में जूनियर इंजीनियर, डिपो सामग्री अधीक्षक और रासायनिक और धातुकर्म सहायक भर्ती परीक्षा 22 मई से 2 जून और 26 जून से 28 जून तक आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. रेलवे द्वारा 13,487 पदों पर भर्ती होनी है.

यह भी पढ़ें: डाक विभाग में बंपर भर्ती, बिहार, असम, पंजाब, गुजरात, केरल और कर्नाटक में 10066 पद खाली, आज ही करें आवेदन

Step 1- उम्मीदवारों को अपने रीजन की आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
Step 2- वेबसाइट पर दिए गए RRB Junior Engineer के रिजल्ट के Link पर क्लिक करना होगा.
Step 3- अब अपना Registration Number और Date of Birth सबमिट कर लॉग इन करना होगा.
Step 4- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
Step 5- अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें.

यह भी पढ़ें: Article 370 और 35A हटते ही बदलेगी कश्मीर की किस्मत, ये कंपनी इतने हजार युवाओं को देगी रोजगार

बता दें कि पहली स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही दूसरे स्टेज की परीक्षा में भाग ले सकेंगे. दूसरे स्टेज की परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे और परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा. उम्मीदवारों को पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी अंक लाने होंगे.

इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.