logo-image

RRB, RRC Group-D Recruitment 2019: रेलवे की भर्तियों में हुए ये बड़े बदलाव, इन बातों से अपडेट रहना है जरुरी

उम्मीदवार 26 अप्रैल तक अंतिम आवेदन जमा कर सकते हैं और आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 23 अप्रैल, 2019 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

Updated on: 24 Mar 2019, 11:06 AM

नई दिल्ली:

RRC, RRB Recruitment 2019: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC, RRB Group D Recruitment) के 1,03,769 पदों पर निकली भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया और शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test -PET) प्रारूप में बदलाव किया गया है. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 12 अप्रैल, 2019 से शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार 26 अप्रैल तक अंतिम आवेदन जमा कर सकते हैं और आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 23 अप्रैल, 2019 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: RRC Recruitment: 1 लाख से ज्यादा पदों पर रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी, यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी A-Z सभी जानकारी

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने कई ग्रुप डी स्तर के पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) प्रारूप में बदलाव की घोषणा की है. कुल 1,03,769 रिक्तियां भर्ती अभियान पंजीकरण के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं. उम्मीदवार 26 अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकते हैं और आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार 23 अप्रैल, 2019 तक शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: RRC Group D Recruitment 2019: रेलवे में आई 1 लाख से ज्यादा भर्तियां, यहां करें अप्लाई

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, शिक्षा योग्यता से संबंधित जानकारी को अपडेट करते समय, उम्मीदवारों से latest Registration number अपलोड करने के लिए कहा जा सकता है, हालांकि, यदि Registration number मार्कशीट या प्रमाणपत्र में उपलब्ध नहीं है, तो वे रोल नंबर दर्ज कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को उसी दस्तावेज को लाना होगा, जिसके पास दस्तावेज सत्यापन दौर के दौरान उम्मीदवार द्वारा रोल नंबर / पंजीकरण संख्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें: FSSAI Recruitment 2019: 275 पोस्ट के लिए आई वैकेंसी, ऐसे करें register

एक दूसरे अपडेट में, RRB ने बताया था कि PET राउंड दो चरणों में आयोजित किया जाएगा - वेट टेस्ट (Weight Test) और रनिंग टेस्ट (Running Test). निर्धारित समय में निर्धारित दूरी तक वजन ले जाने के लिए उम्मीदवारों का परीक्षण किया जाएगा. केवल सफल उम्मीदवारों को ही रनिंग टेस्ट के लिए अनुमति दी जाएगी जो एक रिकवरी गैप के बाद आयोजित किया जाएगा.

इससे पहले, कुछ लोगों ने महसूस किया होगा कि दोनों परीक्षाओं में शामिल होने के लिए एक उम्मीदवार को मौका मिलता था, लेकिन नए नोटिफिकेशन के अनुसार, पहले टेस्ट में फेल होने, यानी वेट कैरी करने का मतलब उस स्टेज पर ही एलिमिनेशन हो जाएगा.