logo-image

Jobs: नीति आयोग में करना चाहते हैं जॉब तो ये है मौका, आज ही यहां से करें Apply

इन पदों पर भर्ती रेगुलर और कॉन्ट्रेक्ट दोनों आधार पर की जानी है.

Updated on: 27 Jul 2019, 09:52 AM

highlights

  • नीति आयोग ने सीनियर स्पेशलिस्ट/ सीनियर स्पेशलिस्ट इन फ्लैक्सी पूल के पदों पर वैकैंसी निकाली है.
  • Senior Specialist पद के लिए सैलरी 13 1,23100-215900 रुपए होगी.
  • pecialist पदों के लिए कैंडीडेट्स को सैलरी 1,45,000 रुपए मिलेगी.

नई दिल्ली:

Jobs in Niti Ayog: क्या आप एक ऐसी नौकरी चाहते हैं कि जिसमें आपको घर से आने जाने के भी पैसे मिले तो ये खबर आपके काम की है. इस नौकरी में दिन में केवल 5 दिन ही काम करना होगा और आपकी सैलरी के रुप में लाखों रुपये मिलेंगे. ऐसी नौकरी का सपना रखने वाले लोगों को नीति आयोग (Niti Ayog) अपने यहां नौकरी देने जा रहा है. आइये जानते हैं कि इस नौकरी में क्या कुछ सुविधाएं आपको मिलने वाली हैं.

दरअसल, नीति आयोग ने सीनियर स्पेशलिस्ट/ सीनियर स्पेशलिस्ट इन फ्लैक्सी पूल (Senior Specialist/ Specialist in Flexi pool) के लिए 16 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर भर्ती रेगुलर और कॉन्ट्रेक्ट दोनों आधार पर की जानी है. शुरुआत में कॉन्ट्रेक्ट की समय सीमा 3 साल होगी, जो बाद में बढ़ाकर 5 साल तक बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: आगामी 6 महीने में आएगी नौकरियों की बहार, जानिए किसको मिलेगा मौका

संविदा पर नहीं मिलेंगी ये सुविधाएं
संविदा या कॉन्ट्रेक्ट आधार पर भर्ती हुए कैंडीडेट्स को रेजिडेंशियल एकोमोडेशन, ऑफिशियल ट्रांस्पोर्ट, leave encashment या अन्य भत्तों की सुविधा नहीं दी जाएगी . ये सुविधाएं नियमित सरकारी कर्मचारी को मिलेंगी. छुट्टियों के लिए जो नियम सरकारी कर्मचारी के लिए हैं वे कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर नौकरी पाने वालों को नहीं मिलेंगे.
ऐसा होगा सेलेक्शन प्रॉसेस
कॉन्ट्रेक्ट अपॉइंटमेंट्स के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स को NITI Aayog की ऑफिशियल वेबसाइट niti.gov.in पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. वेबसाइट पर Career-Recruitment के लिए दिए लिंक पर क्लिक कर, एप्लीकेशन फॉर्म भरें. एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कैंडीडेट्स सेल्फ अटेस्टेड डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे.
ये होगी सैलरी
Senior Specialist पद के लिए सैलरी 13 1,23100-215900 रुपए होगा. इसके लिए कैंडीडेट्स के पास डिसिप्लीन, MBBS, इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए. सेक्शन A और B पास पास किए हो. साथ ही मैनेजमेंट में दो साल का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी उम्मीदवार को पास होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया Central Armed Force परीक्षा का Admit Card, direct link से करें download

उम्र सीमा
कैंडीडेट्स की उम्र 33 साल से कम और 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. कैंडीडेट्स के पास 10 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.

Specialist पदों के लिए कैंडीडेट्स को सैलरी 1,45,000 रुपए मिलेगी. पे लेवल 12 के मुताबिक सैलरी 7,8800-209200 रुपये दी जाएगी. इस पद के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन ऊपर बताए पद के बराबर ही है.

उम्र सीमा

कैंडीडेट्स की उम्र 30 साल से कम और 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास 8 साल का काम का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.

Steps to Apply for Senior Specialist/ Specialist in Flexi pool jobs in Niti Ayog

Step 1- नीति आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट niti.gov.in पर विजिट करें.

Step 2-  Career के टैब पर क्लिक करें.

Step 3- Senior Specialist/ Specialist in Flexi pool के नीचे Apply Online के लिंक पर क्लिक करें.

Step 4- फार्म भरने के बाद अपना पेमेंट कर दें और फाइनल फार्म को डाउनलोड करके रख लें.

Direct Link to Apply for Senior Specialist/ Specialist in Flexi pool jobs in Niti Ayog