logo-image

रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के लिए निकली वैकेंसी, इन खास नियम और शर्तों को ध्यान में रखकर करना होगा आवेदन

उम्मीदवार को खेल के अलावा किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास या (+2 स्टेज) होना चाहिए.

Updated on: 20 Jan 2019, 04:58 PM

नई दिल्ली:

भारतीय रेल के दक्षिण पश्चिम रेलवे जोन में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्तियां स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप-सी के लिए की जाएंगी. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें- रेलवे में निकली 10वीं पास लोगों के लिए बंपर भर्तियां, 63200 रुपये तक मिलेगी सेलरी

स्पोर्ट्स कोटा के तहत होने वाली भर्तियों की कुल संख्या 5 हैं, जिनके लिए निम्नलिखित खेल से जुड़े उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन सभी भर्तियों के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. उम्मीदवार को खेल के अलावा किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास या (+2 स्टेज) होना चाहिए.

वॉलीबॉल- 01
वॉलीबॉल- 01
पावर लिफ्टिंग- 01 (120 किलोग्राम श्रेणी )
पावर लिफ्टिंग- 01 (120+ किलोग्राम श्रेणी)
बॉडी बिल्डिंग- 01 (90 किलोग्राम श्रेणी)

भर्ती से जुड़ी सभी अहम जानकारी के लिए आप www.rrchubli.in और www.swr.indianrailways.gov.in जा सकते हैं. इन्हीं वेबसाइट पर आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.